Punjab News
पंजाब : रूपनगर के साथ लगते गांव गोसलां के सरकारी हाई स्कूल में शिक्षा अभिभावक-अध्यापक मिलनी समारोह हुआ आयोजित।
पंजाब। रूपनगर के साथ लगते गांव गोसलां के सरकारी हाई स्कूल में शिक्षाअभिभावक-अध्यापक मिलनी समारोह करवाया गया। इस दौरान मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया। स्कूल की मुख्य अध्यापिका अनु अग्रवाल की अध्यक्षता तथा अध्यापक कपिल मोहन अग्रवाल व शरणजीत कौर की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में गांव के सरपंच रणबीर सिंह बबला, चेयरमैन बलजीत सिंह, रविदर सिंह, हरजीत सिंह सीहोंमाजरा तथा स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों ने शिरकत की।
वहीं इस मौके छठी, सातवीं और नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों के माता-पिता को उनके बच्चों की शैक्षणिक कारगुजारी व सरकार की तरफ से स्कूलों में उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं के बारे अवगत करवाया। सरपंच रणबीर सिंह बबला और चेयरमैन बलजीत सिंह ने बच्चों के माता-पिता को अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाने की अपील की।
वहीं इस मौके नितिनप्रीत कौर सहित इंद्रप्रीत सिंह, राजवीर सिंह, बलजीत सिंह, रमनदीप सिंह, जशनप्रीत कौर तथा बलजीत सिंह आदि को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में कुलबीर सिंह, राजिदर सिंह, जसवीर कौर, मिन्नी शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, शरणजीत कौर, रविदर सिंह, हरजीत सिंह ने सहयोग दिया।