Punjab News
पंजाब : पठानकोट में ट्रैफिक नियमों के बारे में किया लोगों को जागरूक।
पंजाब। पठानकोट ट्रैफिक एजुकेशन सेल पठानकोट की तरफ से इंचार्ज एएसआइ प्रदीप कुमार की देखरेख में एलडीएसएस प्लाज्मा स्कूल में ट्रैफिक सेमिनार लगाया गया। इस दौरान स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने के लिए विशेष रूप से ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर गुलशन, ट्रैफिक एजुकेशन सेल के इंचार्ज एएसआइ प्रदीप कुमार, एएसआइ मंजीत सिंह व ट्रैफिक मार्शल विजय पासी उपस्थित हुए।
वहीं उन्होंने संयुक्त रूप में स्कूल के स्टाफ व विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए इसका पालन करने को प्रेरित किया। इंस्पेक्टर गुलशन ने स्कूल के स्टाफ व विद्यार्थियों को बताया कि ट्रैफिक नियमों का पालन कर हम बड़ी से बड़ी सड़क दुर्घटना को टाल सकते हैं। प्रिसिपल रेनू रामपाल ने स्कूल में सेमिनार लगाने पर ट्रैफिक एजुकेशन सेंल का धन्यवाद किया। इस मौके पर प्रिसिपल रेनू रामपाल, दीपा, रामा, सुनीता, रीटा, नेहा, इंदु, कॉन्स्टेबल हरनाम आदि उपस्थित थे।