Punjab News
पंजाब : तरनतारण पट्टी में मानसिक तौर पर परेशान व्यक्ति को आवारा कुत्तों ने नोचकर उतारा मौत के घाट
पंजाब। तरनतारन पट्टी में आवारा कुत्तों पर काबू पाने में स्थानीय प्रशासन नाकाम रहा है। अब ये कुत्ते लोगों की जान भी लेने लगे हैं। रविवार रात शहर के वार्ड-10 निवासी रंजीत सिंह पर आवारा कुत्ते टूट पड़े और उसे बुरी तरह नोचा। इससे उसकी मौत हो गई।
वहीं कुलदीप कौर ने बताया कि उसका पति रंजीत सिंह मानसिक तौर पर परेशान रहता था। वह कई बार रात को घर से बाहर सो जाता था। जब उसे घर वापस लाते तो वह दोबारा बाहर चला जाता था। रविवार शाम साढ़े छह बजे रंजीत घर से बाहर गया। उसे छोटा भाई कुलबीर सिंह वापस लेकर आया, परंतु कुछ देर बाद वह फिर बाहर चला गया।
वहीं सोमवार सुबह साढ़े छह बजे गली में आवारा कुत्तों को भोंकते हुए राहगीरों ने देखा। इस दौरान रंजीत को आवारा कुत्ते बुरी तरह नोच रहे थे। मौके पर पारिवारिक सदस्यों ने देखा कि रंजीत के चेहरे को बुरी तरह नोचा गया था और उसकी मौत हो चुकी थी।
वही पट्टी निवासी सुरिदर सिंह, मख्तूल सिंह, जागीर सिंह, बिक्रमजीत सिंह, जसबीर कौर, रणदीप कौर, चन्नदीप सिंह ने दैनिक जागरण को बताया कि शहर में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कई बार छोटे बच्चों को ये कुत्ते काट चुके हैं, परंतु नगर कौंसिल इस मामले को लेकर गंभीर नहीं है।
वहीं नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी (ईओ) भूपिदर सिंह कहते हैं कि मामला उनके ध्यान में नहीं है। फिर भी घटना दुखदायक है। उन्होंने कहा कि आवारा कुत्तों पर नकेल कसने के लिए विभाग की ओर से समय-समय पर नसबंदी करवाई जाती है।