
Punjab News
पंजाब : मनसा में अब जुगाड़ वाहनों के खिलाफ उतरी टाटा मैजिक व पिकअप यूनियन।
पंजाब। मानसा में जुगाड़ वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के फैसले पर पंजाब सरकार द्वारा लिए गए यूटर्न के बाद भी भगवंत मान की अगुआई वाली पंजाब सरकार मुश्किल में दिखाई देती है। जहां पंजाब सरकार द्वारा जुगाड़ वाहनों पर कार्रवाई करने पर रोक लगा दी गई है। वहीं अब छोटा हाथी मैजिक व पिकअप यूनियन जुगाड़ वाहनों के खिलाफ सड़क पर उतर गई है।
वही जिला मानसा में छोटा हाथी मैजिक व पिकअप यूनियन जय बाबा ध्यान दास, जय बाबा प्रेम दास झूनीर की ओर से डीसी दफ्तर समक्ष रोष प्रगट करते हुए पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस अवसर पर यूनियन प्रधान गुरविदर सिंह, गोरा सिंह, जगतार सिंह झूनीर, बिदर सिंह, बोघा सिंह, निक्का सिंह, प्रगट सिंह ने कहा कि वह सभी तरह के टैक्स भर कर अपने वाहन चला रहे हैं।
वहीं लेकिन मोटरसाइकिल रेहड़ी चालक कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाकर सड़क पर अपने वाहन चला रहे हैं। सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार द्वारा उक्त वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला लिया गया था, जिसको अचानक बदल दिया गया।
वहीं दूसरी तरफ़ उनके द्वारा लिए गए वाहन की किस्त व टैक्स भरना मुश्किल हो रहा है। इसलिए उनकी पंजाब सरकार से मांग है कि जुगाड़ वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। अगर उनकी मांग को पूरा न किया गया तो आने वाले समय में संघर्ष तेज किया जाएगा।