Punjab News
पंजाब : पठानकोट माधोपुर में अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू होने से ढाबा मालिकों व दुकानदारों में जगी आस।
पंजाब। पठानकोट माधोपुर में अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू होने से व कोरोना केस कम होने के चलते माधोपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ते ढाबा मालिकों एवं दुकानदारों में नई आस जगी है कि उनका कारोबार अब चलेगा इसे लेकर वे काफी उत्साहित हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित दुकानदार एवें होटलों का कारोबार पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं पर ही निर्भर हैं।
वहीं इस संबंधी ढाबा मालिक मोनू मेहरा ने कहा कि दो वर्ष कोरोना ने कारोबार पूरी तरह ठप रखा। यहां का कारोबार पर्यटकों पर निर्भर है। इसलिए अब कोरोना कम होने से और अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू होने से दुकानदारों में नई आस जागी है।
वहीं हर्ष कुमार ने कहा कि अब पर्यटक बढ़ रहे हैं। ढाबा मालिक चंदन महाजन ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पर्यटकएवं श्रद्धालु जा रहे हैं। इससे कारोबार में बढ़ोतरी हुई है और आस है कि आगामी महीने में काम बढे़गा। ढाबा मालिक राजिद्र कुमार ने कहा कि पर्यटक श्रीनगर, पहलगाम आदि जा रहे हैं। इस समय बेशक इनकी संख्या कम है लेकिन श्री अमरनाथ यात्रा शुरू होने पर सह संख्या बढे़गी और कारोबार में बढ़ोतरी होगी।