UP news
रामपुर : बाइक का किस्त नहीं जमा करने पर खूनी संघर्ष , कंपनी के बदमाशों ने युवक को मारी गोली
रामपुर । बिलासपुर से खूनी संघर्ष की घटना सामने आई है, जहां दिनदहाड़े फाइनेंस की गई गाड़ी की किस्ते न देने पर गाड़ी छीनने का प्रयास किया गया और विरोध करने पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मामला रामपुर जिला बिलासपुर थाना क्षेत्र का है, जहां संदीप सिंह उर्फ दीपू मंड निवासी आवास विकास बिलासपुर द्वारा एक मोटरसाइकिल फाइनेंस कराई थी, जिसकी किश्ते किसी कारणवश दीपू नही दे सका। वहीं फाइनेंस हुई गाड़ी की किश्तें न चुकाने पर गाड़ी खींचने का काम रुद्रपुर की ट्रांजिट कैंप स्थित गायत्री इंटरप्राइजेज के यादव बंधुओं को दिया गया। आज जब मृतक अपनी मां चरणजीत कौर के साथ बिलासपुर से रुद्रपुर की और आ रहा था, तो रुद्रपुर बॉर्डर के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर दीपू से गाड़ी छीनने का प्रयास किया। जब दीपू ने इसका विरोध किया तो गुस्साए फायनेंस कंपनी के बदमाशो ने तमंचा निकालकर दीपू के गोली मार दी। जिसके बाद घायल दीपू को रुद्रपुर के बॉर्डर स्थित नारायण ट्रामा सेंटर ले जाया गया,जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं इस मामले में दीपू के साथ मौजूद चश्मदीदों का कहना है कि इस हत्याकांड में गायत्री एंटरप्राइजेज के रामप्रकाश यादव और पूर्व छात्र संघ सचिव का चचेरा भाई बल्लू भी शामिल है। घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी रामपुर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है।