Headlines
Loading...
यूपी : बलिया में बोर्ड परीक्षा पेपर लीक मामले में दो ग्राम विकास अधिकारियों पर हुआ कार्रवाई।

यूपी : बलिया में बोर्ड परीक्षा पेपर लीक मामले में दो ग्राम विकास अधिकारियों पर हुआ कार्रवाई।


बलिया। जिले में लीक हुए अंग्रेजी के प्रश्न पत्र के मामले में अब तक 46 लोगों को आरोपित बनाया जा चुका है। इस मामले में प्रशासन की पहल पर अब तक कुल चार मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। इस प्रकरण में तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ब्रजेश मिश्र को निलंबित कर जेल भेजा चुका है। 

वहीं अब उन अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई शुर हुई है, जो इस मामले में जिम्‍मेदार थे और उन्‍होंने कार्रवाई में लापरवाह बरती थी। लगातार कार्रवाई होने से अब जिले के अन्‍य अधिकारियों में भी दहशत है और कार्रवाई को लेकर शिक्षा विभाग में चर्चा का बाजार गर्म है। 

वहीं अब स्टेटिक मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सम्भाल रहे दो ग्राम विकास अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है। पुलिस के अनुसार बोर्ड परीक्षा में जिम्‍मेदारी स्‍टेटिक मजिस्‍ट्रेट की होती है लेकिन उन्‍होंने अपनी जिम्‍मेदारी नहीं निभाई और कार्रवाई के जद में अब वह भी लोग आ चुके हैं।

वहीं इस मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई है। दो वीडीओ पर कार्रवाई के बाद से अब कई जिम्‍मेदार लोग भी पुलिस और प्रशासन के निशाने पर हैं। प्रशासन की ओर से कार्रवाई का क्रम अनवरत जारी है। 

वहीं इस मामले में जिले के कई और कर्मचारी निशाने पर हैं। इन स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ही जिम्मेदारी थी कि वह अपनी देखरेख में प्रश्नपत्र के पैकेट खुलवाएंगे और परीक्षार्थियों में वितरण कराएंगे, लेकिन ज्यादातर केंद्रों पर यह केवल कागजों तक ही पूरी तरह से सीमित रह गया। इस बाबत शासन की टीम ने भी परीक्षा केंद्रों की जांच शुरू की, तो सीयर ब्लॉक के दो केंद्रों में लापरवाही सामने आईं। 

वहीं इस पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहे ग्राम विकास अधिकारी राम किशोर व अखिलेश कुमार को निलंबित किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण कुमार वर्मा के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र ने कार्रवाई की है। इस मामले में प्रधानाचार्य व प्रबंधक पर पहले ही मुकदमा दर्ज किया जा चुका था।