
UP news
यूपी : वाराणसी में पेट्रोल और डीजल के बाद सीएनजी, पीएनजी और एलपीजी के दाम बढ़े।
वाराणसी। पेट्रोल और डीजल के दाम के दाम में हो रही लगातार वृद्धि से लोग परेशान है। पिछले गत मंगलवार से कई बार मूल्यवृद्धि की जा चुकी है। इसका सीधा असर अब बाजार में महंगाई के रूप में देखने को मिल रहा है। तेल के दामों में बढो़तरी एकाएक भले ही न हुआ हो इसी क्रम से पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया। सीएनजी, पीएनजी और एलपीजी के दामों में गुरुवार को बदलाव किया गया। सीएनजी में तीन रुपये प्रतिकिलो की बढ़ोतरी की गई है।
वहीं शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल का रेट नहीं बढ़ा। विगत 11 दिनों में नौ दिन तेल का रेट बढ़ा है। वाराणसी में गुरुवार को पेट्रोल 102.48 रुपये और डीजल 93.91 रुपये रहा। प्रीमियम पेट्रोल 106.42, प्रीमियम डीजल 97.05 रुपये दर्ज किया गया। प्रीमियम पेट्रोल 104.91 रुपये और प्रीमियम डीजल 95.66 रुपये रहा।
वहीं पेट्रोल 80 और डीजल 71 पैसे बढ़ा है। जानकारों की मानें तो सरकार भी राजस्व एकत्र करना चाहती है। चुनाव में बेहिसाब हुए खर्च को संतुलित करने के लिए तेल के दामों में बढ़ोतरी जारी रहेगी। हाल फिलहाल आम जनता को तेल की बढ़ती कीमतों से राहत की उम्मीद कम ही है।
वहीं दूसरी तरफ़ सीएनजी, पीएनजी और एलपीजी के दामों में गुरुवार को बदलाव किया गया। सीएनजी में तीन रुपये प्रतिकिलो की बढ़ोतरी की गई है। वहीं एलपीजी के अलग-अलग किलोग्राम के सिलेंडर महंगे हुए हैं तो कुछ सस्ते भी हुए हैैं। इसमें मुख्यरूप से महंगे होने वाले सिलेंडर में 19 किलोग्राम नैनो, 19 किलोग्राम एक्ट्रा और 10 किलोग्राम शामिल हैं।
वहीं जबकि घरेलू उपयोग वाले 14 किलोग्राम, पांच किलोग्राम समेत पांच किलोग्राम कंपोजिट सिलेंडर के दाम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इसके अतिरिक्त एलपीजी के 10 किलोग्राम और पांच किलो एफएलटी के सिलेंडर सस्ते हुए हैं। गैस अथारिटी आफ इंडिया के उपमहाप्रबंधक गौरीशंकर मिश्र ने बताया कि सीएनजी के दाम में तीन रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
एलपीजी - एक अप्रैल - एक मार्च
14 किलोग्राम - 1013 - 1013 (रुपये में
पांच किलोग्राम - 371.50 - 371.50
10 किलोग्राम - 722 - 713.50
पांच किलो कंपोजिट - 371.50 - 371.50
19 किलोग्राम - 2410 - 2146
पांच किलो एफएलटी - 665.50 - 593
19 किलो नैनो - 2639 - 2393.50
19 किलो एक्ट्रा - 2432.50 - 2168
गैस - पुराना - नया मूल्य
सीएनजी - 68.98 - 69.98 रुपये प्रतिकिलो
पीएनजी घरेलू - 37.22 - 39.22 रुपये एससीएम
पीएनजी होटल - 45.65 - 51.66 रुपये एससीएम
पीएनजी उद्योग - 44.14 - 50.40 रुपये एससीएम
(1.164 एससीएम एक किलोग्राम के बराबर)