UP news
यूपी : मीरजापुर विन्ध्याचल से वाराणसी और अयोध्या के लिये चलेंगी वातानुकूलित बसें।
मीरजापुर। लंबे समय से धार्मिक स्थलों को जोड़ने के लिए परिवहन विभाग से लोगों की अपेक्षाएं रही हैं। इसके बाद भी परिवहन विभाग की ओर से इन समस्याओं के निस्तारण पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था। इस बाबत अब योगी सरकार के गठन के बाद परिवहन मंत्री ने लोगों को आश्वासन दिया है।
वहीं अब विंध्यधाम से लेकर भगवान राम की नगरी अयोध्या तक दर्शन पूजन की सहूलियत एसी बस से हो सकेगी। इसके लिए रोडवेज की ओर से जल्द ही सरकार की ओर से पहल होने के बाद निर्णय लेकर बसों को रवाना किया जाएगा।
वहीं धार्मिक पर्यटन के लिहाज से अयोध्या-काशी-विंध्यधाम के आपस में जुड़ने से धार्मिक महत्व के यह तीनों स्थल आपस में जुड़ जाएंगे। इस बाबत परिवहन मंत्री की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद अब उम्मीद बढ़ी है कि जल्द ही तीनों मंडल आपस में एसी बसों के जरिए जुड़ सकेंगे। माना जा रहा है कि अब जल्द ही धार्मिक पर्यटन को बढ़ाने और गति देने में यह प्रयास सफल होगा।
वहीं यूपी सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने विंध्याचल आगमन पर माता विंध्यवासिनी देवी के दर्शन करने के उपरांत विन्ध्याचल रोडवेज बस अड्डे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय मंत्री ने अधिकारियों व कर्मचारियों को साफ सफाई एवं रखरखाव का विशेष रूप से ध्यान रखने को निर्देशित किया साथ ही कहा की यात्री सुविधा में किसी प्रकार की कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा रोडवेज परिसर में विभिन्न अंचलों से आए हुए यात्रियों से मंत्री जी ने वार्ता की और उनकी समस्याओं को जाना और अधिकारियों को निर्देशित किया।
वहीं मीरजापुर में भ्रमण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष के सुझाव पर परिवहन मंत्री ने कहा कि माता विंध्यवासिनी तीर्थ स्थल से प्रभु श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या एवं काशी विश्वनाथ की धरती वाराणसी के लिए वातानुकूलित बसों का परिचालन बहुत जल्द शुरू किया जाएगा। दर्शन पूजन नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने कराया।