Headlines
Loading...
यूपी : कानपुर में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आनलाइन टेस्ट के साथ जुड़ा एक और नियम, वहीं अब वीडियो भी होगा बनाना।

यूपी : कानपुर में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आनलाइन टेस्ट के साथ जुड़ा एक और नियम, वहीं अब वीडियो भी होगा बनाना।

                                   яєиυ тιωαяι яєρσятєя

कानपुर। ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) के लिए आनलाइन टेस्ट देने वालों को अब परिवहन विभाग की वेबसाइट पर इसका वीडियो भी अपलोड करना होगा। यह व्यवस्था टेस्ट में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए की जा रही है। इसके जरिए टेस्ट देने वाले व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित होगी। साथ ही, टेस्ट में मदद करने वालों या दलालों पर भी लगाम कसी जा सकेगी।

वहीं आरटीओ कार्यालय लखनऊ के बाद जल्द ही शहर में भी यह व्यवस्था शुरू होगी। लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए स्लाट बुक कराने से लेकर टेस्ट देने तक सभी व्यवस्थाएं आनलाइन की जा चुकी हैं। अब आवेदक बिना आरटीओ कार्यालय गए घर अथवा इंटरनेट कैफे से टेस्ट दे सकता है। 

वहीं हालांकि, आनलाइन टेस्ट कौन व्यक्ति दे रहा है। इसके पीछे से कोई मदद तो नहीं कर रहा है। दलालों की मिलीभगत से तो टेस्ट नहीं हो रहे है। इनका जवाब नहीं मिल पाता है। अब इन्हीं खामियों को दूर करने के लिए टेस्ट प्रक्रिया का वीडियो अपलोड करने की व्यवस्था की जा रही है।

वहीं दूसरी तरफ़ अजीत गंगवार, आरआई ने बताया कि आरटीओ कार्यालय आये बिना लर्निंग ड्राइिवंग लाइसेंस का टेस्ट देने में पारदर्शिता के लिए नई व्यवस्था शुरू की जा रही है। इसके तहत आवेदक को टेस्ट देते समय का वीडियो भी अपलोड करना होगा।