UP news
यूपी : डेरापुर में स्वामित्व योजना में लापरवाही बरतने पर पांच लेखपालों से स्पष्टीकरण मांगा जवाब।
डेरापुर। स्वामित्व योजना के तहत घरौनी का कार्य लेखपालों को सौंपा गया है। लापरवाही बरतने पर तहसीलदार ने नाराजगी जताते हुए पांच लेखपालों से स्पष्टीकरण तलब किया है। दो दिन में जवाब न मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
वहीं घरौनी वितरण का कार्य अप्रैल माह में ही पूरा किया जाना है। दो माह पूर्व लेखपालों को मैप-वन के प्रारूप पांच की पड़ताल कर रिपोर्ट कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे जिसमें लेखपाल ज्ञानेंद्र कुमार, आशीष सैनी, राजेश कुमार, आदित्य अवस्थी व शिवम शुक्ला आख्या कार्यालय में प्रस्तुत नहीं कर रहे हैं।
वहीं अधिकारियों ने कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए थे, इसके बावजूद कार्य में लापरवाही की जा रही है। तहसीलदार सुभाष चंद्र ने नाराजगी जता सभी से स्पष्टीकरण तलब कर दो दिन में जवाब मांगा है।