UP news
यूपी : कानपुर नजीराबाद के पूर्व सीओ के खिलाफ जमानती वारंट हुआ जारी।
कानपुर। नजीराबाद के पूर्व सीओ सूर्यपाल सिंह के खिलाफ अदालत से जमानती वारंट जारी हुआ है। चार साल पुराने एक परिवाद में कोर्ट में पेश नहीं होने पर अदालत की ओर से यह वारंट जारी किया गया है। यह परिवाद अधिवक्ता सौरभ भदौरिया ने सीओ समेत कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट की धाराओं में दर्ज कराया है।
वहीं अप्रैल 2018 में दर्ज परिवाद के मुताबिक, अधिवक्ता सौरभ भदौरिया ने नजीराबाद के तत्कालीन सीओ सूर्यपाल सिंह, एसओ बजरिया रमेश चंद्र मिश्रा, इंस्पेक्टर नजीराबाद निर्मला कुमारी, एसओ काकादेव अजय प्रताप सिंह और सिपाही राजकुमार सिंह राठौर, सुभाष कुमार, प्रदीप को नामजद व 20-25 पुलिसकर्मियों को अज्ञात में आरोपित बनाया था।
वहीं पुलिस पर 15 मार्च 2018 को उनके घर में जबरन घुसने, माता-पिता के साथ मारपीट और नकदी, जेवर व महत्वपूर्ण दस्तावेज लूटने का आरोप लगाया था। सौरभ ने बताया कि मामले में आरोपित सीओ चार साल से अदालत के सामने पेश नहीं हुए। ऐसे में बुधवार को अदालत ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी कर दिया। सूर्यपाल सिंह अब कानपुर में तैनात नहीं हैं।
वहीं सौरभ भदौरिया का आरोप है कि नजीराबाद पुलिस इसी परिवाद के चलते उन्हें तंग कर रही है। पिता की लाइसेंसी बंदूक के रिन्यूवल की फाइल नजीराबाद में लंबित है। इस पर दारोगा ने पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की आपत्ति लगाकर शस्त्र लाइसेंस का रिन्यवूल न करने की संस्तुति की है। जबकि, जो अभियोग पिता के खिलाफ दर्शाए गए हैं, वह किसी और अजय सिंह के खिलाफ हैं।