
UP news
यूपी : सादाबाद में देर रात मथुरा मार्ग पर गांव जाते समय सांड़ से टकरा जाने पर बाइक सवार की हुईं मौत।
हाथरस। सादाबाद में देर रात मथुरा मार्ग पर गांव जाते समय बाइक सवार चाचा-भतीजे सांड़ से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहां से दोनों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने आगरा रेफर कर दिया। आगरा ले जाते समय भतीजे की मौत हो गई।
वहीं तसींगा पंचायत के गांव गढ़ी भगता निवासी 24 वर्षीय तेजवीर सिंह अपने चाचा राजपाल सिंह के साथ रविवार की शाम को किसी कार्य से सादाबाद गए थे। सादाबाद से लौटते वक्त देर रात्रि गांव टीकैत के निकट भट्ठा के सामने सांड़ से उनकी बाइक टकरा गई। इसके कारण चाचा-भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटनास्थल पर एकत्रित ग्रामीण व राहगीरों ने स्वजन को सूचना दी।
वहीं मौके पर पहुंचे स्वजन उन्हें पहले सीएचसी ले गए जहां से दोनों को आगरा रेफर किया। गंभीर रूप से घायल तेजवीर सिंह ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। फिर भी स्वजन आगरा की इमरजेंसी पर ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। स्वजन ने बताया के तेजवीर सिंह की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी। घायल राजपाल सिंह के हाथ और पैर में फैक्चर है।