Headlines
Loading...
यूपी : नियमों को ध्यान में रखकर चल रहा बुलडोजर , माफिया के रिश्तेदारों के संपत्ति ध्वस्त : अवनीश अवस्थी

यूपी : नियमों को ध्यान में रखकर चल रहा बुलडोजर , माफिया के रिश्तेदारों के संपत्ति ध्वस्त : अवनीश अवस्थी


लखनऊ । योगी सरकार का बुल्डोजर वाला फारमूला आज देश के कई राज्यों को खूब पसंद आ रहा है। हाल ही में एमपी में रामनवमी के दिन हुए हिंसा को लेकर की गई कार्रवाई बुल्डोजर आधारित ही था, उधर दिल्ली में भी बुल्डोजर को लेकर चर्चाएं खूब चल रही है।



उत्तर प्रदशे का आलम यह है कि इस समय किसी अपराधी का अल्ल-बल्ल नहीं चल रहा है, और अगर भूल से भी कुछ करने का प्रयास भी करता है तो उसे उभरने नहीं दिया जा रहा है।

इसी बीच बुल्डोजर को लेकर गृहसचिव अवनीश अवस्थी का कहना है कि गुंडा एक्ट के जो प्रावधान है उन्हीं के तहत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश है कि माफिया, गुंडे, अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा न जाए।

अगर कोई माफिया या गुंडा सामाज में किसी भी तरह का समस्या खड़ा करता है तो उसके सारी संपत्तियों पर कब्जा कर कठोर कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन दोनों ने मिलकर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के दौरान करीब 25 पेशेवर अपराधियों को चिन्हित कर उनकी 750 करोड़ की संपत्तियां ज़ब्त की है। जबकि वहीं कुल 2068 करोड़ रूपये की संपत्ति को बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया गया है।

अवस्थी ने सीएम योगी के संदेश को स्पष्ट करते हुए कहा कि जो गलत करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई हर हाल में होगी चाहे वो जितना बड़ा माफिया क्यों न हो। आज सारे माफिया जेल में हैं । किसी भी गुडों का ठेके पट्टे में कोई दखल नहीं है। माफियाओं के साथ उनके उन रिस्तेदारों की भी संपत्ति जब्त की गई है, जो उनके अवैध धनों को संरक्षण देते थे।