Headlines
Loading...
यूपी : वाराणसी शहर में लगे कैमरों ने पकड़े अलग अलग जगहों पर चोरी के वाहन।

यूपी : वाराणसी शहर में लगे कैमरों ने पकड़े अलग अलग जगहों पर चोरी के वाहन।

                       Vinit Jaishwal City Reporter

वाराणसी। शहर में हाईटेक ट्रैफिक सिस्टम के साथ लगाए गए सर्विलांस कैमरे यातायात नियमों को तोड़ने वालों को पकड़ने के साथ ही अब चोरी हुए वाहनों को भी ट्रेस कर रहे हैं। ट्रैफिक सिग्नल को आधुनिक बनाने और डाटा आधारित कमांड सेंटर से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित करने की कोशिश की जा रही है। 

वहीं अब तीसरे चरण में हाई रेजुलेशन के सैकड़ों कैमरों को प्रमुख चौराहों पर लगाने का काम तेजी से चल रहा है। एडीसीपी यातायात दिनेश कुमार पुरी के मुताबिक इन कैमरों से चोरी के वाहन भी पकड़े जा रहे हैं।

वहीं शहर में वाहन चोरों के कई गिरोह सक्रिय हैं। ऐसे हालात में दर्जन भर से अधिक ट्रैफिक सिग्नलों पर लगे हाई रेजुलेशन कैमरे अब चोरों को भी बेनकाब कर रहे हैं। वाहनों के कटे चालान व दर्ज चोरी के रिकार्ड को ट्रैफिक रडार पर डालकर आटोमेटेड मोड में ट्रेस किया जा रहा है। इससे चोरी की बाइक से गुजरने पर वाहन चोर व बाइक को सीसीटीवी कैमरे आसानी से पकड़ ले रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ़ चितईपुर पुलिस ने कुछ माह पूर्व चेकिग में एक युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। चौराहे पर लगे ट्रैफिक कैमरों ने पुलिस का काम आसान किया। जांच में सामने आया कि आरोपित कार का नंबर लिखकर चलता था। ई-चालान नंबर से इस भेद का राजफाश हुआ। एसओ रिजवान बेग ने बताया कि आरोपित ने गत एक दिसंबर को आदित्यनगर स्थित लान से बाइक चुराई थी। चेसिस नंबर का मिलान किया तो बाइक शिवपुर तरना निवासी सुशील पटेल की निकली। केस दो

वहीं दूसरी ओर चौक पुलिस ने गत मार्च माह में कर्णघंटा इलाके में चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि ई चालान के जरिए बुलेट की चोरी का भेद खुला। बताय कि कर्ण घंटा इलाके में चोरी की बुलेट बेचने के फिराक में एक युवक आया हुआ था। पुलिस ने घेराबंदी करते खारी कुआं निवासी मोहम्मद रशीद को गिरफ्तार कर लिया था।