Headlines
Loading...
यूपी : गोरखपुर में मल्‍टीलेबल पार्किंग में पांच सौ रुपये में कार, वहीं दो सौ में पूरे महीने खड़ा करें बाइक।

यूपी : गोरखपुर में मल्‍टीलेबल पार्किंग में पांच सौ रुपये में कार, वहीं दो सौ में पूरे महीने खड़ा करें बाइक।


गोरखपुर। गोलघर को नो पार्किंग जोन बनाने के लिए नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने व्यापारियों के साथ बैठक की। नगर आयुक्त ने अगले सप्ताह से सभी व्यापारियों व उनके यहां काम करने वाले कर्मचारियों को मासिक वाहन पास जारी करने की जानकारी दी। व्यापारियों ने दो पहिया वाहनों का मासिक पास दो सौ रुपये करने का अनुरोध किया। इसे नगर आयुक्त ने स्वीकार कर लिया। पहले यह दर तीन सौ रुपये निर्धारित थी।

वहीं जलकल परिसर में मल्टी लेवल पार्किंग का शुभारंभ होने के बाद भी लोग यहां वाहन नहीं खड़ा कर रहे हैं। गोलघर में वाहन खड़ा होने के कारण रोजाना जाम लग जा रहा है। पिछले साल महापौर सीताराम जायसवाल की अध्यक्षता में गोरखपुर विकास प्राधिकरण में गोलघर के व्यापारियों के वाहन पास जारी करने पर विमर्श किया गया था। तब चार पहिया वाहनों के लिए मासिक पास पांच सौ रुपये और दो पहिया के लिए तीन सौ रुपये निर्धारित किया गया था।

वहीं नगर निगम पहुंचे गोरखपुर उद्योग व्यापार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नितिन कुमार जायसवाल और भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के सह संयोजक विनय कुमार सिंह ने कहा कि दो पहिया वाहनों से दो सौ रुपये लेना उचित रहेगा। इस पर नगर आयुक्त ने अपनी सहमति दी। व्यापारियों ने गोलघर में सीसीटीवी कैमरे लगाने, दुकानों से कूड़ा उठाने, चेतना होटल के बगल की पार्किंग को शुरू करने की सलाह दी। 

वहीं नगर आयुक्त ने बताया कि व्यापारियों के लिए जारी होने वाला मासिक पास छपने के लिए भेजा जा चुका है। नगर आयुक्त ने कहा कि व्यापारी निर्धारित कलर कोड के अनुसार अपनी दुकानों की भी रंगाई करा लें। इससे पूरा गोलघर एक जैसा दिखेगा।

वहीं गोलघर उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष जहूरुल्लाह ने कहा कि नगर निगम ने दो पहिया वाहनों का मासिक शुल्क दो सौ रुपये कर व्यापारियों के हित का कार्य किया है। व्यापारी अपने ग्राहकों के लिए भी मासिक पास खरीदें ताकि ग्राहकों को निश्शुल्क पार्किंग का लाभ दे सकें। इससे ग्राहक तो संतुष्ट होंगे ही नो पार्किंग का पूर तरह पालन होगा और व्यापार में भी इजाफा होगा।