UP news
यूपी : वाराणसी गांव के बच्चे भी करेंगे स्मार्ट क्लास रूम में अब पढ़ाई।
वाराणसी। अब गांव के बच्चे भी हाईटेक शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। स्मार्ट क्लास में कंप्यूटर के माध्यम से हर शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। ब्लैक बोर्ड की जगह वे डिजिटल बोर्ड से भी पढ़ाई करेंगे। ऐसी सुविधा जंसा स्थित कंपोजिट स्कूल में की गई है, जिसका उद्घाटन गुरुवार को मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा, सीडीओ अभिषेक गोयल, एचडीएफसी बैंक के सर्किल हेड मनीष टंडन ने किया। यहां पर आधुनिक लाइब्रेरी का भी शुभारंभ किया गया, जिसमें बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ ही खेलकूद की भी सामग्री है।
वहीं स्मार्ट क्लास रूम में डिजिटल बोर्ड व प्रोजेक्टर लगा। इसमें एलकेजी से 12वीं तक की पढ़ाई की सभी सामग्री उपलब्ध है। इसका बच्चे भी संचालन कर सकें। किस्से-कहानियां भी है। आयुक्त दीपक अग्रवाल ने कहा कि एचडीएफसी बैंक सामाजिक उत्थान के कार्यक्रम में अग्रणी बनकर भागीदारी कर रहा है। इस पहल से गांव के बच्चों को भी आधुनिक शिक्षा मिल सकेगी। संस्था की ओर से सुविधाएं तो प्रदान कर दी गई है, लेकिन गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देना अब यहां के शिक्षकों की है। बताया कि प्राइवेट स्कूलों में कम वेतन पाकर भी वहां के शिक्षक बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।
वहीं ऐसे में सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों की चुनौतियां और बढ़ जाती है। डीएम ने कहा कि अगर बच्चों को बेहतर व आधुनिक शिक्षा गांव में ही मिलने लगे तो कोई शहर की ओर क्यों जाएग। अतिथियों का स्वागत एचडीएफसी बैंक के सर्किल हेड मनीष टंडन ने किया। बताया कि विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए बैंक की ओर से इस वर्ष 30 विद्यालयों को गोद लिया गया है। इससे लगभग 13 हज़ार विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।
वहीं इसके तहत स्कूलों में कायाकल्प, स्मार्ट क्लास रूम, विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय, पेयजलापूर्ति, शौचालय का निर्माण होगा। बताया कि बैंक पहले से ही सामाजिक कार्य करते आ रहा है। कार्यक्रम में बीएसए राकेश सिंह, अंबूजा सीमेंट फाउंडेशन के उपाध्यक्ष चंद्रकांत कुंभानी, अरविंद सिंह, रोहित खन्ना, कृष्णा मिश्रा आदि मौजूद थे।