Headlines
Loading...
यूपी : आगरा में मोबाइल ना मिलने पर मां ने डाटने से कक्षा नौ की छात्रा ने उठाया आत्मघाती कदम।

यूपी : आगरा में मोबाइल ना मिलने पर मां ने डाटने से कक्षा नौ की छात्रा ने उठाया आत्मघाती कदम।


आगरा। थाना न्यू आगरा के मऊ रोड स्थित कृष्णापुरम कॉलोनी में 15 वर्षीय कक्षा नौ की छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि उसके पास मोबाइल मिलने पर मां ने डांट लगा दी थी। इससे क्षुब्ध होकर ही उसने आत्मघाती कदम उठाया है।

वहीं थाना अध्यक्ष न्यू आगरा अरविंद निर्वाल ने बताया कि मृतका 15 वर्षीय छात्रा है। उसकी मां ने बताया कि बेटी कक्षा 9 में पढ़ती थी। शनिवार सुबह 9:30 बजे उसने घर में पंखे से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंची। परिजनों से पूछताछ में पता चला कि बेटी के पास मोबाइल था। इस बारे में मां को पता चल गया था।

वहीं इस पर उन्होंने उसकी डांट लगा दी। इस वजह से उसने घर में फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को पता चला तो वह उतारकर अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतका की मां कॉस्मेटिक की दुकान चलाती हैं। उनके दो भाई मजदूरी करते हैं। 

वहीं चिकित्सकों का कहना है कि किशोर अवस्था में डांट लगाना सही नहीं है। किसी भी बात पर डांटने के कुछ देर बाद बच्चे से बात करें, उसे दुलारें और समझाएं किशोरों की शारीरिक, बौद्धिक स्तर पर टिप्पणी न करें। वहीं जी चिकित्सकों का कहना है कि जिद नहीं जरूरत पूरी करें, ऐसा न करने पर किशोरावस्था में ना सुनने की आदत नहीं रहती। बच्चों को पढ़ाई में प्रतिशतता पर जोर न दें, लिखित परीक्षा का समय है, कम अंक वाले भी बेहतर मुकाम पाते हैं।