UP news
यूपी : देवरिया जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सीएमओ ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को किया अलर्ट।
देवरिया। प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर शासन से निर्देश के बाद जिले में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। कोविड जांच बढ़ाने के साथ ही थर्मल स्कैनिंग भी शुरू कर दी गई है। कोरोना के संभावितों की निश्चित तौर पर जांच हो इसके लिए सीएमओ ने निर्देश दिए हैं।
वहीं नोएडा, गाजियाबाद क्षेत्र में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद पूरे प्रदेश में कोरोना को लेकर अलर्ट किया गया है। जिले में भी कोरोना के चार सक्रिय मरीज हैं। सभी का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। इसे काबू में रखने के लिए एक बार फिर से कोविड जांच से लेकर बचाव के सारे तंत्र को सक्रिय किया जा रहा है।
वहीं जिला अस्पताल में अगर किसी रोगी को इलाज कराना है तो उसे थर्मल स्कैनिंग से गुजरना पड़ेगा। थर्मल स्क्रीनिग के बाद अगर उसे बुखार नहीं है तभी अस्पताल में प्रवेश मिलेगा। बुखार आने पर उसकी कोविड जांच अनिवार्य रूप से कराई जाएगी। काफी दिनों से बंद थर्मल स्कैनिंग मंगलवार से शुरू कर दी गई। अस्पताल में लक्षण दिखने पर डाक्टर मरीजों का एंटीजन टेस्ट करा रहे हैं।
वहीं जिले की सभी सीएचसी व पीएचसी पर बंद पड़े कोविड हेल्प डेस्क को एक बार फिर से सक्रिय कर दिया गया है। यहां कोविड टेस्ट को बढ़ाने और लोगों को कोविड के प्रति जागरूक करने के लिए सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को सीएमओ ने निर्देश दिया है। निगरानी समितियों को भी सक्रिय कर तैयार किया जा रहा है। दो से तीन दिन में एमसीएच विग के कोविड अस्पताल में माकड्रिल भी किया जाएगा।
बता दें कि डा. आलोक पांडेय, सीएमओ ने बताया कि वहीं गाजियाबाद, नोएडा क्षेत्र में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण शासन से अलर्ट रहने और कोविड के प्रति सावधानी बरतने को कहा गया है। उसी क्रम में कोविड के पूरे तंत्र को एक बार फिर से सक्रिय किया गया है। सीएचसी, पीएचसी पर कोविड जांच बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में चार कोरोना के सक्रिय केस हैं। इसलिए सावधानी अति आवश्यक है।