UP news
यूपी : लखनऊ गोरखपुर हमले का सहारनपुर से निकला कनेक्शन, वहीं एटीएस ने हाफिज को किया गिरफ़्तार।
लखनऊ। गोरखनाथ मंदिर के मुख्य गेट पर सिपाहियों पर हुए हमले का कनेक्शन सहारनपुर जिले से जुड़ गया है। लखनऊ एटीएस से मिले इनपुट पर सहारनपुर में तैनात एटीएस टीम ने छुटमलपुर से एक युवक को उठाया है, जो मुस्लिम कालोनी में काशिफी जनरल स्टोर के नाम से दुकान करता है और मूलरूप से फतेहपुर थाने के बड़कला गांव का रहने वाला है। एटीएस सहारनपुर उससे पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी कोई भी अधिकारी इस मामले में बोलने के लिए तैयार नहीं है। केवल फतेहपुर थाने में युवक को उठाने की सूचना दर्ज है।
वहीं गोरखनाथ मंदिर में अहमद मुर्तजा अब्बासी ने धारदार हथियार से हमला कर पीएसी के तीन जवानों को घायल कर दिया था। इस मामले में एटीएस लखनऊ जांच कर रही है। जांच के दौरान लखनऊ एटीएस को पता चला है कि छुटमलपुर में मोबाइल की दुकान करने वाला हाफिज अब्दुल रहमान भी अहमद मुर्तजा के संपर्क में है। दोनों एक साथ नेपाल भी जा चुके हैं और सीरिया के एक आतंकी संगठन के संपर्क में भी है।
वहीं लखनऊ से मिले इनपुट पर सहारनपुर एटीएस ने बुधवार सुबह 11 बजे छुटमलपुर की मुस्लिम कालोनी से हाफिज अब्दुल रहमान को उठा लिया। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि अभी एटीएस ने इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है।
वहीं फतेहपुर थाने के बड़कला गांव का 32 वर्षीय हाफिज अब्दुल रहमान पुत्र स्व. हाफिज अख्तर उमर फतेहपुर की लुहारों वाली मस्जिद में इमामत कराते हैं। तीन साल से यहां किराए के माकन में रह रहे हैं। दुकान भी किराए पर है। मदीना मस्जिद के पास अपना मकान बनाया है। अभी उसमें शिफ्ट नहीं हुए है।
वहीं इससे पहले यमुनानगर (हरियाणा) की किसी मस्जिद में इमामत कराते थे। माता पिता का देहांत हो चुका है। एक भाई है। जिसका नाम हाफिज सुलेमान है और वह गंदेवडा के एक मदरसे में पढ़ाता है।