UP news
यूपी : कानपुर नगर में बिजली लोड बढ़ने और फाल्ट व शटडाउन से उपभोक्ता हुए बेहाल।
कानपुर। गर्मी में बिजली की खपत बढ़ रही है। लोड 642 मेगावाट पहुंच गया है। ऐसे में फाल्ट व शटडाउन से उपभोक्ता बेहाल हैं। गुरुवार को 18 सबस्टेशनों से जुड़े क्षेत्रों में नौ लाख लोग बिजली न आने से परेशान रहे।
वहीं एचटी जंपर टूटने से हार्समैन बाग सबस्टेशन के हार्समैन बाग व परमपुरवा फीडर की बिजली सुबह 6.40 से 8.30 तक बंद रही। फीडर ब्रेकडाउन होने से रतनपुर डिवीजन में बी ब्लाक सबस्टेशन से आइओसी फीडर की आपूर्ति सुबह 6.05 से 7.25 बजे तक बंद रही।
वहीं मेट्रो के कार्य के लिए शनिदेव फीडर की आपूर्ति सुबह 9.15 से दोपहर 12.15 बजे तक बंद रखी गई। म्योर मिल फीडर की बिजली दोपहर 2.35 बजे से शाम 4.20 बजे तक गुल रही। फाल्ट होने से शिवकटरा फीडर की बिजली सुबह 7.05 से 10 बजे तक गुल रही।
वहीं नई लाइन डालने के लिए शुक्रवार को हरिहर धाम व नेहुरा फीडर का शटडाउन सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक लिया जाएगा। इस दौरान श्याम नगर, नेहुरा गांव की आपूर्ति बंद रहेगी। वहीं सुबह 11 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक केडीए मार्केट, बर्रा-2, यादव मार्केट क्षेत्रों की बिजली गुल रहेगी।
वहीं केस्को ने लटके हुए बिजली के तार व केबल ठीक करने का अभियान चलाया। इसके अंतर्गत आलूमंडी, बिजलीघर व फूलबाग डिवीजन में तारों व केबल को ठीक किया गया। रेलबाजार, सुजातगंज, मछरिया, केशवपुरम, इंदिरानगर, विकास नगर, छबीलेपुरवा क्षेत्रों में भी बिजली के तार ठीक किए गए।