Headlines
Loading...
यूपी : महंगाई के विरोध में मार्च निकाल रहे कांग्रेस और पुलिस में हुई नोकझोंक

यूपी : महंगाई के विरोध में मार्च निकाल रहे कांग्रेस और पुलिस में हुई नोकझोंक


लखनऊः पिछले एक सप्ताह से 'महंगाई मुक्त भारत अभियान' चला रही कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता गुरुवार को केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन करने उतरे. राजधानी में मंहगाई के विरोध में पैदल मार्च निकालने का प्रयास कर रहे कांग्रेसियों और पुलिस में नोकझोंक भी हुई.

कांग्रेस के इस प्रदेशव्यापी प्रदर्शन में पार्टी कार्यकर्ताओं ने डीजल-पेट्रोल की कीमतों में हो रही दैनिक बढ़ोतरी के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी और विधायक आराधना मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन जारी है. कांग्रेस मुख्यालय से राजभवन तक कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मार्च करने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

कांग्रेस मुख्यालय से राजभवन मार्च के लिए कूच करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता अपने हाथ में गैस सिलेंडर के कटआउट के साथ ही पेट्रोल-डीजल की महंगी कीमतों से संबंधित स्लोगन लिखे कटआउट लिए हुए हैं. इन कार्यकर्ताओं को कार्यालय से थोड़ी दूरी पर ही पुलिस ने रोक लिया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पुलिस की नोकझोंक भी हुई है. पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को राजभवन जाने से पहले ही रोक लिया. इस दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर हल्का बल प्रयोग किया है. लाठी भांजकर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बैरिकेडिंग से नीचे उतारकर वापस भेजा.