Headlines
Loading...
यूपी : कानपुर किदवई नगर के दंपती ने नगर आयुक्त से लगाया गुहार, बेटी को बहलाकर ले गए हरिद्वार के महामंडलेश्वर और उनका शिष्य।

यूपी : कानपुर किदवई नगर के दंपती ने नगर आयुक्त से लगाया गुहार, बेटी को बहलाकर ले गए हरिद्वार के महामंडलेश्वर और उनका शिष्य।

                                       𝑹𝒆𝒏𝒖 𝑻𝒊𝒘𝒂𝒓𝒊 𝑹𝒆𝒑𝒐𝒓𝒕𝒆𝒓 

कानपुर। किदवई नगर के एक दंपती ने हरिद्वार स्थित एक आश्रम के महामंडलेश्वर और उनके शिष्य पर बेटी को बहलाकर ले जाने और आश्रम में रखने का आरोप लगाया है। दंपती ने आशा ज्योति केंद्र में जनसुनवाई के दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्य को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है। पुलिस आयुक्त ने मामले की जांच एसीपी बाबूपुरवा को दी है।

वहीं किदवई नगर ई-ब्लाक निवासी कारोबारी पत्नी संग आशा ज्योति केंद्र पहुंचे थे। दंपती ने राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर को बताया कि उनका परिवार बीते छह वर्षों से हरिद्वार स्थित एक आश्रम के महामंडलेश्वर के आयोजनों में शामिल होता रहा है। बेंगलुरु से पढ़ाई करने के बाद भी बेटी भी महामंडलेश्वर के संपर्क में आई। महामंडलेश्वर के शिष्य ने उसे आयोजनों में बुलाना शुरू कर दिया।

वहीं आरोप है कि तंत्रमंत्र के प्रभाव से उसका ब्रेन वाश करके उसे आश्रम में ही रख लिया। दो साल से उनकी बेटी हरिद्वार आश्रम में है। आरोप है कि आश्रम जाने पर बेटी से मिलने नहीं दिया और जानमाल की धमकी देते हुए वहां से भगा दिया। राज्य महिला आयोग की सदस्य ने पुलिस आयुक्त को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

वहीं जन सुनवाई के दौरान चकेरी डिफेंस कालोनी निवासी सेवानिवृत्त एयरफोर्स कर्मी 70 वर्षीय सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बहू नम्रता उन्हें और पत्नी को प्रताडि़त कर रही है। बहू ने उनके दो कमरों और रसोई में ताला लगा दिया है। आए दिन आत्महत्या करने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है। 

वहीं राज्य महिला आयोग की सदस्य रंजना शुक्ला ने चौकी प्रभारी निधि गुप्ता को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आयोग की सदस्य ने बताया कि सोमवार को 16 से अधिक मामलों में सुनवाई की गई है।

बता दें कि वहीं विजय सिंह मीना, पुलिस आयुक्त ने बताया कि इंटरनेट मीडिया के माध्यम से मामले की जानकारी हुई थी। एसीपी बाबूपुरवा को मामले की जांच सौंपी गई है। एसीपी ने पीडि़त परिवार से संपर्क किया, लेकिन नहीं हो सका है। पीडि़तों की ओर से अब तक पुलिस से शिकायत नहीं की गई है।