
UP news
यूपी : वाराणसी नवरात्र के शुभारंभ पर जैतपुरा के सरैया स्थित शैलपुत्री माता का भक्त कतारबद्ध होकर करेंगे दर्शन।
वाराणसी। नवरात्र के शुभारंभ पर शनिवार को जैतपुरा के सरैया स्थित शैलपुत्री माता के दरबार को सजाया गया। मंदिर परिसर की साफ-सफाई के साथ बेरीकेडिग कर ली गई है। कोविड के नियमों का पालन करते हुए दर्शन पूजन कराया जाएगा।
वहीं शैलपुत्री मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए तड़के सुबह से ही भक्तों की कतारें लग जाती हैं। भक्तों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने मंदिर के इर्द-गिर्द पुलिस तैनात होंगे, साथ ही महिला पुलिस भी होगी। कुछ पुलिसकर्मी सादे वेश में चक्रमण कर सुरक्षा पर नजर रखेंगे। मंदिर को सजा दिया गया है। गेट से ही महिला व पुरुषों के लिए बेरीकेडिग लगा दिया गया है।
वहीं लगभग 200 मीटर दूरी पर ही वाहनों को रोक दिया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी मथुरा राय ने निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के स्थान चिह्नित किए। वहीं पुजारी ज्युत तिवारी ने बताया कि नवरात्र के पहले दिन तड़के सुबह से ही भक्तों कतार से होकर दर्शन पूजन शुरू होता है। भक्त कतारबद्ध होकर ही दर्शन करेंगे।