Headlines
Loading...
यूपी : डीएम ने वाराणसी भदोही मार्ग से सरौनी गांव जाने वाली सड़क निर्माण पर लगाई रोक।

यूपी : डीएम ने वाराणसी भदोही मार्ग से सरौनी गांव जाने वाली सड़क निर्माण पर लगाई रोक।

                         Vinit Jaishwal City Reporter

वाराणसी। एक ही सड़क पर दो विभागों की ओर से टेंडर व ठेकेदारों के विवाद का मामला सामने आने पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने वाराणसी-भदोही मार्ग से सरौनी गांव तक जाने वाले 2.6 किलोमीटर सड़क निर्माण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। साथ ही इसकी जांच अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय को सौंपी है।

वहीं जिलाधिकारी ने जारी आदेश में कहा है कि इस सड़क के निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग व जिला पंचायत की ओर से टेंडर जारी कर दिया गया। साथ दोनों की ओर से समानांतर निर्माण भी शुरू करा दिया गया है। एक ही सड़क पर दो विभागों द्वारा कार्य कराने पर शासकीय धन की क्षति होगी। 

वहीं जिलाधिकारी ने जांच अधिकारी को निर्देशित किया है कि टेंडर फाइल व अभिलेख लेकर सड़क की जांच कर यह तय करें कि किस विभाग की ओर से कार्य होना चाहिए। दोषी के खिलाफ कार्रवाई भी सुनिश्चित करें।

वहीं बताया जा रहा है कि आरईएस की इस सड़क को नियम अनुसार जिला पंचायत ने लगभग 52.92 लाख रुपये का टेंडर जारी किया। ठेकेदार की ओर से गिट्टी फेंक कर कुटाई आदि कार्य पूरा कराया गया। इसी बीच 12 लाख रुपये का लगभग 11 सौ मीटर सड़क लेपन का टेंडर लोक निर्माण विभाग की ओर से जारी कर दिया गया। 

वहीं लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार की ओर से एक सौ मीटर सड़क का लेपन कार्य जब करा दिया गया तो जिला पंचायत के ठेकेदार सामने आ गया। दोनों ठेकेदारों के बीच कहासुनी व पंचायत हुई। जब शिकायत पहुंची तो डीएम ने इस पर कार्रवाई की।