UP news
यूपी : कानपुर में हजारों विधार्थियों की ड्रेस राशि अटकी, वहीं बीएसए ने दिया वंचितों की सूची तैयार करने का आदेश।
कानपुर। सरकार की ओर से पहली बार परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की ड्रेस की राशि सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जा रही है। नए सत्र की शुरुआत हो चुकी है और जिले के सरकारी स्कूलों में नामांकित 1,68,453 में से करीब 32 हजार विद्यार्थी ऐसे हैं जिनको अब तक ड्रेस की राशि नहीं मिल पाई है। शासन स्तर से अभिभावकों के बैंक खाते में राशि स्थानांतरित की गई लेकिन खाते से आधार नंबर लिंक न होने पर राशि अटक गई। अब बीएसए ने बीईओ से ब्लाकवार योजना से वंचित विद्यार्थियों की सूची तैयार करने को कहा है।
वहीं बेसिक शिक्षा परिषद ने विद्यार्थियों के आधार नामांकन को अनिवार्य किया गया है। परिषद ने अपने स्तर से आधार के लिए मशीनें भेजी हैं लेकिन अधिकांश समय मशीन बंद रहने से आधार अपडेट की प्रक्रिया तेजी नहीं पकड़ पा रही। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. पवन कुमार तिवारी ने बताया कि जिले में एक लाख 36 हजार विद्यार्थियों को ड्रेस की राशि मिल चुकी है। अभी 32 हजार विद्यार्थियों को ड्रेस की राशि मिलने का इंतजार है। अब शेष रह गए बच्चों के अभिभावकों को आधार अपडेट कराने के लिए कहा जा रहा है