UP news
यूपी : भदोही में फर्जी मुकदमा लिखवाकर बीमा क्लेम से कमाई, वहीं पूरे गिरोह की कारगुजारी बीमा कंपनी पर पड़ी भारी।
भदोही। जिले में वाहन चोरी का फर्जी मुकदमा लिखवाकर बीमा कंपनी से कमाई करने वाले गिरोह का राजफाश पुलिस ने किया तो बीमा कंपनी के भी होश उड़ गए। पूरा गिरोह सामने आने के बाद पुलिस कार्रवाई कर रही है। वहीं दो आरोपित फरार चल रहे हैं।
वहीं मुकदमा लिखवाकर बीमा कंपनी से क्लेम लेने में सक्रिय गैंग को पकड़ने में क्राइम ब्रांच और थाना चौरी को कामयाबी मिली है। चौरी थाना के ममहर गांव के सामने हुई बुलेट लूट का मामला फर्जी निकला। क्राइम ब्रांच और चौरी पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया जबकि दो फरार हो गए। आरोप है कि गैंग के सक्रिय सदस्यों ने बीमा कंपनी से क्लेम लेने के लिए फर्जी तरीके से मुकदमा लिखवा।
वहीं पुलिस लाइन में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि जौनपुर के पांडेयपुर निवासी कन्हैया दुबे ने चार मार्च को चौरी थाने में मुकदमा दर्ज कराकर आरोप लगाया कि उसे आतंकित कर ममहर बाजार के पास से उसकी बुलेट लूट ली। मामले की जांच करने की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच टीम को सौंपी गई थी। टीम ने कथित लूटकांड के आरोपित कन्हैया दुबे को पकड़ा और कड़ाई से पूछताछ की।
वहीं आरोपित ने पुलिस को बताया कि उसके पिता अशोक दुबे वाराणसी जेल में बंद हैं। मुकदमे की पैरवी के दौरान उसकी मुलाकात गणेशरायपुर निवासी पंकज उपाध्याय और प्रयागराज निवासी सुनील पासी से हुई। उन्होंने बीमा की राशि से पैसा कमाने का तरीका बताया। उनकी बातों में आकर तीन मार्च को अपनी बुलेट पंकज उपाध्याय, सुनील पासी और मुरानी को बुलाकर दे दी और लूट की कहानी बनाकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
वहीं घटना के बाद मनोबल बढ़ गया और पिता के नाम के ट्रैक्टर को भी गायब कर दिया। इस प्रकरण का केस जौनपुर जिले में दर्ज है। एसपी ने बताया कि बीमा क्लेम लेने के लिए इस तरह का गैंग सक्रिय है। आरोपित कन्हैया दुबे को जेल भेज दिया गया है जबकि दो अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।