Headlines
Loading...
यूपी : चंदौली के पीपीडीयू नगर जंक्शन पर शंटिग में जा रहा इंजन मालगाड़ी से टकराया।

यूपी : चंदौली के पीपीडीयू नगर जंक्शन पर शंटिग में जा रहा इंजन मालगाड़ी से टकराया।

                              Kiran Yadav City Reporter

चंदौली। पीडीडीयू नगर स्थानीय जंक्शन के डाउन रिसीविग लाइन में डी केबिन के पास बुधवार की सुबह शंटिग में जा रहा इंजन एक मालगाड़ी से टकरा गया। इससे मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। उधर, जानकारी होते ही अधिकारियों में खलबली मच गई। तत्काल संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ जीआरपी व आरपीएफ टीम मौके पर पहुंच गई। 

वहीं कुछ देर बाद मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जांच कर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया। प्रथम ²ष्टया घटना में कोई आपराधिक हस्तक्षेप नहीं पाया गया, बल्कि अधिकारी तकनीकी दिक्कत का हवाला दे रहे थे। चार घंटे बाद डिब्बा पटरी पर लाया गया। यह संयोग ही रहा कि कोई हताहत नहीं हुई और न ही रेल परिचालन पर असर पड़ा।

वहीं जंक्शन के डी केबिन में इंजन का शंटिग किया जाता है। जांच पड़ताल करने के बाद इंजन को ट्रेनों में लगवाया जाता है। सुबह पांच बजे एक इंजन शंटिग के लिए जा रहा था। जैसे ही इंजन डी केबिन के पास लाइन नंबर दो पर डीआरवाई में पहुंचा वहां खड़ी मालगाड़ी के वैगन नंबर एसई 32885 से साइड से टक्कर हो गई। घटना के वक्त तेज आवाज हुई तो आसपास कार्य कर रहे कर्मचारी सहम गए।

वहीं तत्काल मौके पर पहुंचकर देखे तो वैगन पटरी से उतरा हुआ था। कर्मचारियों ने मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। इसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य में लग गए। संबंधित अधिकारियों द्वारा संयुक्त नोट तैयार किया गया। अधिकारियों की माने तो शंटिग कार्य के दौरान वैगन एचडब्ल्यूएच साइड के दो पहिए किसी तकनीकी और परिचालन दोष के कारण पटरी से उतर गए। कर्मचारियों ने अथक प्रयास कर नौ बजे वैगन पटरी पर लाया गया। 

वहीं दूसरी तरफ़ धीरज कुमार, मंडल वाणिज्य प्रबंधक/जनसंपर्क अधिकारी, पीडीडीयू मंडल ने बताया कि बड़ी घटना नहीं थी, छोटी से टक्कर थी। बेपटरी मालगाड़ी के डिब्बे को तत्काल पटरी पर ला दिया गया। घटना में किसी तरह की हानि नहीं हुई।