UP news
यूपी : हथकड़ी खोलकर अस्पताल से भागा इटावा का बंदी, फतेहगढ़ जेल से इलाज के लिए लाए थे कानपुर।
कानपुर। फर्रुखाबाद की फतेहगढ़ की जेल से इलाज के लिए कानपुर लाया गया इटावा का बंदी हथकड़ी खोलकर अस्पताल से फरार हो गया। उसके फरार होने पर अभिरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए। मामला संज्ञान में आने के बाद स्वरूप नगर थाना पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की है और आसपास के सभी थानों में उसका हुलिया भी भेज दिया है।
वहीं इटावा के इकदिल के ग्राम जगन्नाथपुर का रहने वाला वीरेंद्र को डकैती के मामले में गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा गया था। इटावा से उसे फतेहगढ़ फर्रुखाबाद की जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। जेल में उसकी तबियत बिगडऩे पर अस्पताल के डॉक्टरों ने उपचार किया था लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर उसे कानपुर के एलएलआर अस्पताल भेजा गया था। उसे 31 मार्च को जेल वार्डर कांस्टेबल प्रदीप सिंह और विजय प्रकाश तिवारी कानपुर लेकर आए थे और अभिरक्षा में तैनात थे।
वहीं सोमवार और मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे वह मौके का फायदा उठाकर हथकड़ी खोलकर अस्पताल के वार्ड-11 के बेड नंबर 28 से भाग गया। अस्पताल के वार्ड ब्वाय की ओर से स्वरूप नगर थाने में सूचना दी गई। उसकी अभिरक्षा में तैनात पुलिस जवानों के होश उड़ गए। थाना पुलिस ने उसकी तलाश शुरू करने के साथ आसपास जनपद के थानों में उसका हुलिया भी भेज दिया है। पुलिस के अनुसार फरार बंदी वीरेंद्र इकहरे बदन और सांवले रंग का है और बाल सफेद है। वह नीले रंग का लोअर व गहरे नीले रंग का इनर व सफेद चादर ओढ़े है।