UP news
यूपी : जौनपुर में मतगणना के लिए लगाए जाएंगे पांच टेबल, वहीं प्रत्येक पर रहेंगे चार-चार मतगणना कर्मी।
जौनपुर। विधान परिषद सदस्य के चुनाव में पड़े मतों की गणना मंगलवार की सुबह आठ बजे से शुरू होगी। इसे लेकर जिला निर्वाचन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतगणना स्थल विकास भवन के भूतल पर बनाया गया है। मतगणना के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से पांच टेबल लगाए गए हैं। प्रत्येक पर चार-चार मतगणना कर्मियों को लगाया गया है।
वहीं एमएलसी चुनाव के लिए मतदान नौ अप्रैल को 22 मतदान केंद्रों पर हुआ था। सुबह आठ से शाम चार बजे तक हुए मतदान के बाद पीठासीन अधिकारी मतपेटिकाओं को लेकर स्ट्रांग रूम में पहुंचे। यहां पर इनको सुरक्षित तरीके से रखा गया। इसमें 4030 जनप्रतिनिधि मतदाताओं को हिस्सा लेना था।
वहीं जिसमें 98.28 फीसद मत के हिसाब से 3961 वोट पड़े। चुनाव में सपा के प्रत्याशी के तौर पर डाक्टर मनोज यादव, भाजपा प्रत्याशी बृजेश सिंह प्रिंसू व निर्दल प्रत्याशी भानू प्रकाश मैदान में हैं। वही मतगणना के दौरान प्रत्येक प्रत्याशी के एक एजेंट एक टेबल पर मौजूद होंगे। जिनके लिए पास जारी किया गया है।
वहीं चार मतगणना कर्मियों में एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक माइक्रो आब्जर्वर, एक मतगणना सहायक प्रथम और एक मतगणना सहायक द्वितीय तैनात रहेंगे, जिनकी ओर से मतों की गणना की जाएगी। मतगणना में कुल 20 कर्मी रहेंगे। इसके साथ ही दस फीसद अतिरिक्त मतगणना कर्मी रहेंगे। पूरी मतगणना प्रेक्षक सैंथिल पांडियन सी की देखरेख में होगी।
वहीं इस चुनाव में जीत के लिए प्रत्याशी को कुल पड़े वैध मत का 50 फीसद से अधिक वोट पाना अनिवार्य है। ऐसा न होने पर द्वितीय वरीयता वाले मतों की गिनती की जाती है। मतगणना के लिए सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। सुबह आठ बजे से मतों की गिनती की जाएगी। पांच टेबल लगाए गए हैं, प्रत्येक पर चार कर्मी मौजूद रहेंगे।