Covid-19
यूपी : वाराणसी में कोरोना के चौथी लहर की आहट, रविवार को तीन संक्रमित मिलने से दस हो गए सक्रिय मामले।
वाराणसी।
वाराणसी। देश भर में कोरोना की चौथी लहर की आहट के बीच वाराणसी से चौंकाने वाली खबर सामने रविवार को आई है। इस लिहाज से वाराणसी में अब कोरोना चौथी लहर की ओर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ पूर्व में ही गर्मियों में कोरोना के चौथी लहर की आशंका जता चुके हैं। वाराणसी में कोरोना के सक्रिय केस लंबे समय के बाद दहाई के अंक में जा पहुंचे हैं। कोरोना के मामले बढ़कर रविवार को दस हो गए हैं। इस लिहाज से अब कोरोना की चौथी लहर की आहट वाराणसी में नजर आने लगी है।
वहीं शनिवार को कोरोना के मामले मात्र पांच थे और शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से रिपोर्ट जारी हुई तो पता चला कि शहर में दो और कोरोना के मामले सामने आए हैं। जबकि ठीक अगले दिन रविवार को तीन और नए मामले शहर में आने के बाद कुल सक्रिय केस दस हो गए हैं। ऐसे में अगर मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी रहा तो उम्मीद है कि वाराणसी में जल्द ही कोरोना संक्रमण की चौथी लहर आ सकती है। वाराणसी अब प्रदेश के उन चुनिंदा जिलों में शामिल हो गया है जहां कोरोना के सक्रिय मामले दहाई तक जा पहुंचे हैं।
वहीं वाराणसी जिले में लगातार कोरोना के बढ़ रहे मामले चौथी लहर की ओर ही संकेत कर रहे हैं। जबकि स्वास्थ्य महकमा अभी इसे चौथी लहर मानने से इंकार कर रहा है। जबकि कोरोना संक्रमण के मामलों में हो रहा इजाफा सेहत पर चुनौती का ही संकेत दे रहा है। इस मामले में जिला प्रशासन की ओर से पूर्व में भी अस्पतालों में मास्क अनिवार्य किया जा चुका है।
वहीं लेकिन, दस सक्रिय मामलों के जिले में होने की वजह से उम्मीद है कि अब प्रशासन चौथी लहर को रोकने के लिए और भी कड़े फैसले ले सकता है। वहीं अब सोमवार को आने वाली रिपोर्ट कोरोना की दिशा और दशा तय करेगी।