मऊ। जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है जहां पर फोन से एक व्यक्ति ने बहनोई बनकर एकाउंट से पैसे पार कर दिए। इसके बाद दोनों में फोन पर ही खूब गाजी गलौज हुई। हालांकि, तब तक पैसा तो जा ही चुका था और मन मारकर बहनोई को कोसता युवक दूसरों को नसीहत देता नजर आया। ताकि दूसरे लोग भी ऐसे किसी जालसाज के चक्कर में पड़कर अपना नुकसान न कर लें। पीड़ित के अनुसार जालसाज ने उसको कुल 4000 रुपये की चपत लगाई है।
वहीं रतनपुरा कस्बा के विसुकिया मोहल्ला निवासी एक युवक को एक जालसाज ने 4000 का साइबर ठगी कर लिया। जिससे उमेश काफी परेशान है, क्योंकि जालसाज ने पहले बहनोई बनकर फोन किया और दोबारा रुपये ऐंठने के बाद ऐंठ भी रहा था और देख लेने की धमकी पर गाली गालौज भी किया। इस मामले की जानकारी होने के बाद परिजनों ने भी उसे खूब समझाया भी।
वहीं क्षेत्र के उमेश के फोन पर अज्ञात कॉलर ने फोन करके कहा कि मैं आपका बहनोई बोल रहा हूं ,आपकी बहन को 25000 रुपये भेजना चाहता हूं। कृपया तत्काल अपना नंबर भेजिए। चूंकी उमेश गूगल अथवा फोन पे नहीं चलाता था। वह भाग कर के एक साइबर कैफे पर गया और कैफे संचालक और तथाकथित बहनोई की बात भी करा दिया। विश्वास जमाने के लिए उसने साइबर कैफे के मोबाइल में 500 रुपये तुरंत भेज दिया और एक लिंक भेज करके कहा कि वह जैसे-जैसे बताता जा रहा है, वैसे-वैसे करिए। आपके खाते में पैसा चला जाएगा।
वहीं उसने एक लिंक भेज करके कैफे वाले से 4000 रुपये झटक लिए। वहीं 4000 रुपये की चपत लगने की वजह से कैफे संचालक ने उमेश से 4000 रुपये ले लिए। क्योंकि उसी के कहने के अनुसार उसने लिंक को फॉलो किया था। बाद में जब उमेश को पता चला कि वह ठग लिया गया है तो उसने तथाकथित बनोई को फोन मिला कर भद्दी भद्दी गालियां दी। बदले में तथाकथित बहनोई ने भी उसको खूब गालियां दीं। जबकि 4000 रुपये की चपत लगने की वजह से उमेश काफी परेशान भी चल रहा है।