Headlines
Loading...
यूपी : चंदौली के पीपीडीयू जंक्शन से सोना तस्कर सरगना के पिता को जीआरपी ने किया गिरफ्तार।

यूपी : चंदौली के पीपीडीयू जंक्शन से सोना तस्कर सरगना के पिता को जीआरपी ने किया गिरफ्तार।

                   Shubham Kumar Gupta Reporter

चंदौली। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने 31 मार्च को जंक्शन से दूरंतो एक्सप्रेस के एसी फर्स्ट क्लास में सफर कर रहे सोना तस्करी के सरगना के पिता को गिरफ्तार किया। उसके पास से चार किलो विदेशी सोना बरामद हुआ। वहीं वाराणसी से उसके एक सहयोगी भी गिरफ्तार हुआ। वह सोने को कोलकाता से राजस्थान ले जा रहा था। 

वहीं 30 मार्च को डीआरआई गुवाहाटी ने एक बड़े स्मलगर व उसके दो सहयोगिताओं को सरगना और गिरफ्तार किया था। बाप बेटा मिलकर कोलकाता, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के बाजारों में विदेशी सोने की सप्लाई करते थे।

वहीं राजस्थान के रहने वाले एक बड़े स्मगलर को डीआरआई गुवाहाटी ने उसके दो सहयोगियों के साथ 30 मार्च 2022 को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर डीआरआई वाराणसी ने सरगना के पिता व उसके एक अन्य सहयोगी को भी चार किलो विदेशी सोने के साथ पकड़ लिया है। 

वहीं पकड़े गए तस्कर बड़े गिरोह के बताए जा रहे हैं और डीआरआई की लगातार छापेमारी में अब तक पांच लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं जिसमें तीन गुवाहाटी में, एक वाराणसी व एक पीडीडीयू जंक्शन से।

वहीं दूसरी तरफ गुवाहाटी में पकड़े गए तस्करों के पास से भी भारी मात्रा में विदेशी सोने के बिस्किट बरामद हुए थे। सोने की तस्करी का मेन सरगना गुवाहाटी में पकड़ा गया है जिससे लगातार पूछताछ जारी है। इस गिरोह के सरगना के काम में सहयोग करने वाले उसके पिता को भी पीडीडीयू रेलवे स्टेशन से विदेशी सोने के साथ डीआरआई वाराणसी ने गिरफ्तार कर लिया है। टीम में इंटेलिजेंस आफिसर आनंद राय, लेख राज, मुकुंद लाल सिंह, आनंत विक्रम द्विवेदी, नंदलाल सोनी, राजेश शामिल रहे।

वहीं गिरफ्तार तस्कर राजस्थान के रहने वाले हैं कोलकाता और गुवाहाटी में बेस बनाकर म्यांमार से भारत में विदेशी सोने की तस्करी करते है। तस्कर राजस्थान से लोगों को नौकरी के चक्कर में गुमराह कर गुवाहाटी और कोलकाता ले जाते हैं, फिर उन्हें पैसे का लालच देकर स्मगलिंग का सोना अन्य जगहों पर पहुंचाने के लिए प्रेरित करते हैं। 

वहीं इसमें कुछ कैरियर पकड़े गए हैं और पिता पुत्र जो इस केस के मास्टरमाइंड है, उनकी भी गिरफ्तारी हो गई है। आगे की जांच जारी है सूत्रों का कहना है इसमें भारी मात्रा में हवाला के रुपयों का लेनदेन हुआ है और जल्दी ही कोई बड़ा खुलासा हो सकता है।