Headlines
Loading...
यूपी : वाराणसी में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की आहट से अलर्ट हुआ स्वास्थ्य विभाग, वहीं बीएचयू के एमआरयू लैब व कबीरचौरा अस्पताल में आरटी पीसीआर की मिलेंगी सुविधा।

यूपी : वाराणसी में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की आहट से अलर्ट हुआ स्वास्थ्य विभाग, वहीं बीएचयू के एमआरयू लैब व कबीरचौरा अस्पताल में आरटी पीसीआर की मिलेंगी सुविधा।

                          Vinit Jaishwal City Reporter

वाराणसी। कोरोना की चौथी लहर की आहट से ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। कारण कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। एहतियातन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने निर्देश दिया है कि सभी अस्पतालों में कोरोना की सैंपलिंग की जाए। ताकि अधिक से अधिक लोगों की टेस्टिंग हो सके।

वहीं मालूम हो कि सैंपलिंग के सुविधा तक सभी अस्पतालों में कर दी जाती है, लेकिन आरटी-पीसीआर जांच की सुविधा चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू के एमआरयू लैब व कबीरचौरा स्थित श्रीशिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल में हैं। एमआरयू लैब की क्षमता प्रतिदिन 6000 सैंपल व कबीरचौरा अस्पताल में 2000 सैंपल जांच की क्षमता है।

वहीं कोरोना की भीषण लहर में भी दोनों लैब की काफी अहम भूमिका रही। बीएचयू के एमआरयू लैब में तो पूरे पूर्वांचल से भी सैंपल आते थे। साथ ही इस लैब में जीनोम सिंक्वेसिंग की भी पूर्वांचल में मात्र यही नहीं पर है। वैसे कोरोना से लड़ने के लिए भी जिले में तमाम सुविधा पहले से ही तैयार है।

वहीं बुधवार को कोरोना का एक नया मामला मिला। इस प्रकार यहां पर कुल सक्रिय केस की संख्या छह हो गई है। वहीं प्रदेश के अन्य शहरों में कोरोना के मामले भी बढ़ने लगे हैं। ऐसे में लोगों को अभी से ही सतर्क हो जाने की जरूरत है। कोरोना से उन्हें वैक्सीन ही बचा सकती है।

वहीं ऐसे में लोगों को चाहिए के समयानुसार वैक्सीन जरूर लगवा लें। सीएमओ डा. चौधरी ने बताया कि कोरोना को लेकर सैंपलिंग व टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि सभी अस्पतालों में कोरोना सैंपल लेने की व्यवस्था की जाए।