Headlines
Loading...
यूपी : नासिक के समीप अप पवन एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने पर वाराणसी सिटी और कैंट स्टेशन पर हेल्प लाइन नंबर किया जारी।

यूपी : नासिक के समीप अप पवन एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने पर वाराणसी सिटी और कैंट स्टेशन पर हेल्प लाइन नंबर किया जारी।

                        Vinit Jaishwal City Reporter

वाराणसी। भुसावल मंडल (महाराष्ट्र) में रेल दुर्घटना के बाद यात्रियों के परिजनों की सुविधा के मद्देनजर रविवार की शाम कैंट स्टेशन और वाराणसी सिटी स्टेशन पर हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिया गया। ताकि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन 11061 पवन एक्सप्रेस में सवार यात्रियों का कुशलक्षेम लेने के लिए परेशानी का सामना न करना पड़े। 

वहीं पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की ओर वाराणसी सिटी पर हेल्प लाइन नंबर - 8303994411, गाजीपुर स्टेशन पर - 8303986909, छपरा स्टेशन पर - 9262399207 जारी किया गया है। जबकी उत्तर रेलवे के कैंट स्टेशन पर हेल्प लाइन नंबर - 8887255804 जारी किया गया है।

वहीं नासिक (महाराष्ट्र) के समीप अप पवन एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसके चलते राहत कार्य पूरा होने तक इस रूट से गुजरने वाली वाराणसी और मुम्बई की गाड़ियों का संचालन प्राभावित रहेगा। रेलवे प्रशासन के अनुसार मुंबई से आने वाली ट्रेनें निर्धारित समय के बजाय सोमवार को घंटो विलंब से कैंट स्टेशन पहुंचेगी। इनमें पवन एक्सप्रेस के अलावा गाड़ी संख्या 11071 कामायनी एक्सप्रेस व 01027 एलटीटी गोरखपुर समर स्पेशल भी शामिल है। जिन्हे नियंत्रित करके चलाया जा रहा है।