UP news
यूपी : चंदौली के पीपीडीयू नगर में गोरखपुर मंदिर में हमले के बाद रेल मंडल में ज़ारी हुआ हाई अलर्ट।
चंदौली। पीडीडीयू नगर में गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षा कर्मियों पर हमले के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल में हाई अलर्ट कर दिया गया है। सभी आरपीएफ पोस्ट प्रभारियों व रेल थानाध्यक्षों को अलर्ट मोड में रहने व सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने का आदेश दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो सके।
वहीं मंडल के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। रेलवे स्टेशन व रेलवे ट्रैक के अलावा पुल पुलिया की विशेष निगरानी करने के आदेश जवानों को दिया गया है। आरपीएफ व जीआरपी जवान लगातार चेकिग अभियान चला रहे हैं। जीआरपी व आरपीएफ सुबह से ही जंक्शन पर संयुक्त रूप से टीम बनाकर चेकिग अभियान शुरू कर दे रही है।
वहीं इसी क्रम में बुधवार को फुट ओवरब्रिज, वेटिग हाल, मुसाफिर खाना, पार्सल कार्यालय व वहां रखे सामानों सहित आरक्षण कार्यालय, टिकट घर, टैक्सी स्टैंड, सर्कुलेटिग एरिया आदि की गहनता से जांच पड़ताल की गई। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने मेटल डिटेक्टर से कई संदिग्ध यात्रियों के सामानों की भी जांच की। डाग स्क्वायड की टीम ने जंक्शन के चप्पे-चप्पे की चेकिग की। सर्कुलेटिग एरिया में खड़े वाहनों की गहनता से जांच की गई।
वहीं दूसरी तरफ़ जवानों ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की। हालांकि पुलिस टीम को किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु या व्यक्ति नहीं मिले। जवान यात्रियों से संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु दिखने पर तत्काल सूचना देने की अपील किए। स्टेशन पर गश्त बढ़ाने और यार्ड में सघन निगरानी, पुलों, ट्रैकों की लगातार जांच करने और संदिग्ध पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सीसीटीवी फुटेज की भी निगरानी की जा रही है।
वहीं ट्रेनों में भी जवानों को सतर्क किया गया है। किसी हाल में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। साथ ही रेलवे रोकने अथवा रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। आरपीएफ के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा खुद ही सुरक्षा व्यवस्था की मानीटरिग कर रहे हैं।