UP news
यूपी : कटघर रेलवे स्टेशन के पास हाईटेंशन का टूटा तार , ओएचई पर गिरा रेल संचालन हुआ बाधित
मुरादाबाद । कटघर रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को हाईटेंशन तार टूट कर ओएचई पर गिर पड़ा। जिससे बरेली से मुरादाबाद की ओर आने-जाने वाली ट्रेनों का संचालन बंद हो गया। चार ट्रेनें बीच रास्ते में खड़ी रहीं। कटघर व मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के बीच रेल लाइन के ऊपर होकर पावर कारपोरेशन की हाईटेंशन की तार गुजरती है।
शुक्रवार को हाईटेंशन की तार टूट कर ट्रेन संचालन के लिए बिजली की आपूर्ति करने वाली ओएचई के ऊपर गिर पड़ा। जिससे ट्रेन संचालन करने वाली बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी। जिससे बरेली से मुरादाबाद की ओर आने वाली ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया। सूचना मिलते ही पावर कारपोरेशन व रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। पावर कारपोरेशन की टीम ने सुबह साढ़े आठ बजे हाईटेंशन तार को हटाने और जोड़ने का काम पूरा किया। इसके बाद ट्रेन संचालन शुरू किया गया। इसके कारण आनंद विहार जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस, दिल्ली जाने वाली महामना एक्सप्रेस, चंडीगढ़ एक्सप्रेस, बरेली-दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस बीच रास्ते में घंटों खड़ी रही। ट्रेनों के देरी से चलने के कारण दैनिक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।