UP news
यूपी : बांदा हादसे में बहन की वरीक्षा कार्यक्रम में नहीं पहुंच सका मौसेरा भाई, वहीं रास्ते में तोड़ दिया दम।
बांदा। अतर्रा में मौसेरी बहन की वरीक्षा कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर खेत में लगे बैरिकेटिंग के खंभे से टकरा गई। हादसे में वरीक्षा में जा रहे मौसेरे भाई की मौत हो गई, जबकि उसके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बाइक सवार युवक हादसे के समय हेलमेट नहीं लगाए था।
वहीं चित्रकूट जिले के ग्राम सेमरिया निवासी सूरज भवन का 27 वर्षीय पुत्र रामचंद्र उर्फ कल्लू बाइक पर अपनी मौसेरी बहन सुशीला की बरीक्षा कार्यक्रम में शामिल होने मुरलिया पुरवा अतर्रा जा रहा था। उसके साथ बाइक पर दोस्त 26 वर्षीय रज्जू व 24 वर्षीय सुशील भी सवार थे।
वहीं अतर्रा गोखिया रोड स्थित फौजदार पुरवा नहर पुलिया के पास मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर खेतो में लगे खंभे से टकरा गई। तेज गति में हादसा होने से बाइक सवार तीनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने सड़क किनारे घायलों को पड़े देखकर पुलिस को घटना की सूचना दी।
वही पुलिस तीनो दोस्तों को वहां से उठाकर सीएचसी ले गई, जहां चिकित्सकों ने रामचन्द्र उर्फ कल्लू को मृत घोषित कर दिया। दोनों घायल दोस्त रज्जू व सुशील को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भिजवाया है। पिता ने बताया कि वह हमेशा हेलमेट लगाकर बाइक में चलता रहा है, लेकिन हादसे के समय वह हेलमेट घर में भूल गया था। वह चित्रकूट परिक्रमा मार्ग में सिंकजी की दुकान खोले था। तीन वर्ष पहले उसकी सीमा के साथ शादी हुई थी, उसके कोई संतान नहीं है। मां जाहरी देवी व पत्नी का हादसे को लेकर रो-रोकर बुरा हाल है।