Headlines
Loading...
यूपी : अलीगढ़ में ताले की आड़ में तमंचे तो नहीं बन रहे, वहीं पुलिस इस तरह कर रही सत्यापन।

यूपी : अलीगढ़ में ताले की आड़ में तमंचे तो नहीं बन रहे, वहीं पुलिस इस तरह कर रही सत्यापन।


अलीगढ़। इस साल अपराध का ग्राफ भले ही गिर गया हो, लेकिन गली-मोहल्ले में होने वाले गैरकानूनी काम जारी हैं। वर्ष 2022 में अब तक पुलिस ने शहर में ही तीन तमंचा बनाने की फैक्ट्रियां पकड़ी हैं। इनमें एक फैक्ट्री ताले की चाबी बनाने की आड़ में चल रही थी। इस कार्रवाई के बाद ही पुलिस ने गली-मोहल्लों में चलने वाली ताले व पीतल की फैक्ट्रियों की हकीकत जानने के लिए विशेष अभियान शुरू कर दिया। 

वहीं तीन दिन के अंदर 200 से अधिक फैक्ट्रियों का सत्यापन हो चुका है। इसमें फैक्ट्री की शुरुआत कब हुई, मजदूरों की संख्या कितनी है, कौन क्या काम करता है, कितनी जगह में काम होता है, कौन-कौन देखरेख करता है जैसे सवाल पूछे गए हैैं। शहर में ऐसी करीब तीन हजार छोटी-बड़ी फैक्ट्रियां हैं, जो गलियों में संचालित हो रही हैं। इनमें सासनीगेट, कोतवाली, देहलीगेट, गांधीपार्क क्षेत्र में इनकी तादाद ज्यादा है। पुलिस का फोकस भी इन्हीं इलाकों में अधिक है।

वहीं बीते 21 जनवरी 2022 को सासनीगेट क्षेत्र से दिल्ली की स्पेशल सेल ने छापेमारी करके अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। यहां से 10 बने व नौ अद्र्धनिर्मित कट्टे के अलावा कट्टा बनाने में प्रयुक्त ट्रिगर, बैरल, मशीन आदि भी बरामद हुई हैं। एक आरोपित रवि पकड़ा गया था।

वहीं 23 जनवरी को गांधीपार्क बस अड्डे के पीछे शाहकमाल रोड के पास तमंचा फैक्ट्री पकड़ी थी। यहां से पुलिस ने सराय रहमान निवासी शहजाद उर्फ फैजान, अल्ताफ व सराय हकीम निवासी अरबाज को गिरफ्तार किया था। इनके पास से चार तमंचे, दो अद्र्धनिर्मित तमंचे, 10 नाल, पांच कारतूस बरामद किए गए थे।

वहीं तीन मार्च को कोतवाली नगर क्षेत्र के भुजपुरा में तमंचे की फैक्ट्री पकड़ी गई थी। यहां ताले की चाबी बनाने की फैक्ट्री की आड़ में तमंचे बनाए जा रहे थे। बरेली एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने मिलकर कार्रवाई की थी। यहां से 19 तमंचे, एक रिवाल्वर, चार अद्र्धनिर्मित तमंचे व उन्हें बनाने के उपकरण बरामद किए गए थे। 

वहीं बाबरी मंडी निवासी मकान मालिक अंजुम हुसैन, आलमबाग निवासी साहिल, फर्रुखाबाद के थाना कायमगंज के गढ़ीनूर निवासी शहरोज, एटा के थाना जैथरा के बनिया डहरा निवासी धर्मवीर सिंह व अनूप कुमार, एटा के थाना जैथरा के बड़ा गांव निवासी भूरे पकड़े गए थे।

बता दें कि कुलदीप सिंह गुनावत, एसपी सिटी ने कहा कि कोतवाली क्षेत्र में ताले की चाबी बनाने की आड़ में तमंचे की फैक्ट्री पकड़ी गई थी। इसके बाद गलियों में चलने वाली ऐसी फैक्ट्रियों को सत्यापित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अब तक 200 से ज्यादा फैक्ट्रियों का सत्यापन हो चुका है। कोई संदिग्ध बात नहीं मिली है।