Headlines
Loading...
यूपी : हाथरस में यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं में छात्रों ने लिखा कि तैयारी नहीं कर पाया हूं फेल कर देना सर।

यूपी : हाथरस में यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं में छात्रों ने लिखा कि तैयारी नहीं कर पाया हूं फेल कर देना सर।


हाथरस। यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन तेजी से चल रहा है। उत्तर पुस्तिकाओं में कभी रुपये निकलते हैं तो कभी मार्मिक अपील। ज्यादातर कोशिशें पास कराने की दिखती हैं मगर सोमवार को एक परीक्षार्थी की ओर से फेल करने की अपील पर परीक्षक हैरान रह गए। परीक्षार्थी ने लिखा है, 'सर मुझे फेल कर देना, क्योंकि मैं तैयारी नहीं कर पाया हूं।

वहीं बीते सोमवार को अक्रूर इंटर कालेज में 9999 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। वहीं बागला कालेज में बागला इंटर कालेज में 9409 व रामबाग इंटर कालेज में 7807 कापियों का मूल्यांकन किया गया। कुल 27,215 कापियों का मूल्यांकन किया गया। अब तक तीन दिन में तीनों मूल्यांकन केंद्रों पर 50,420 कापियों का मूल्यांकन हो चुका है।

वहीं अक्रूर इंटर कालेज में 342 परीक्षकों में 258 उपस्थित रहे। 84 अनुपस्थित रहे। बागला इंटर कालेज में 376 में 303 उपस्थित रहे। इसमें 73 अनुपस्थित रहे। रामबाग इंटर कालेज में 296 में 216 उपस्थित रहे। कुल 1014 परीक्षकों में 777 उपस्थित रहे, जबकि 237 अनुपस्थित रहे। 

वहीं अक्रूर इंटर कालेज में डिप्टी हेड एग्जामिनर 35 में 30 उपस्थित और पांच अनुपस्थित रहे। बागला इंटर कालेज में 38 में 33 उपस्थित व पांच अनुपस्थित रहे। रामबाग इंटर कालेज में 34 में 26 उपस्थित रहे जबकि आठ अनुपस्थित रहे। कुल 107 में 89 उपस्थित व 18 अनुपस्थित रहे ।