UP news
यूपी : आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में भाजपा की ओर से 'निरहुआ' कमल खिलाने में जुटे।
आजमगढ़। भोजपुरी फिल्म कलाकार दिनेश लाल यादव बीते लोकसभा चुनाव में सपा नेता अखिलेश यादव के सामने भाजपा से उम्मीदवार थे। सपा नेता अखिलेश यादव से चुनाव हारने के बाद दोबारा भोजपुरी फिल्मों में जाकर सक्रिय हो गए और आजमगढ़ को भूल गए। अब अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद खाली सीट पर दावेदारी के लिए निरहुआ दोबारा आजमगढ़ और भाजपा के दोबारा करीब आ गए हैं। पार्टी में अचानक से निरहुआ की सक्रियता पार्टी में ही चौंकाने वाली हो गई है। हालांकि, निरहुआ के नाम को लेकर आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हो सकी है।
वहीं निरहुआ ने धुआंधार प्रचार के क्रम में सीएम से मुलाकात कर आजमगढ़ के विकास का एजेंडा प्रस्तुत कर पार्टी के अन्य वरिष्ठों को भी चौंका दिया है।आजमगढ़ में अभी बसपा और भाजपा के ही उम्मीदवारों के चेहरे सामने आए हैं। अब अन्य दलों की ओर से भी उम्मीदवारों के चेहरे सामने आने की उम्मीद है। समाजवादी पार्टी की ओर से अखिलेश के आजमगढ़ को छोड़ने के बाद अब सहयोगी दल सुभासपा ने डिंपल यादव को चुनाव में उतारने की बाद कही है। लेकिन, सपा की ओर से कोई चेहरा अभी घोषित नहीं किया गया है।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद अपने सोशल मीडिया में उन्होंने लिखा है कि - 'परमपूज्य मुख्यमंत्री महाराज योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर आज़मगढ़ शहर के स्वर्णिम विकास के लिए मास्टर प्लान से संबंधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें जलनिकासी, सड़कों के चौड़ीकरण, पुरानी जेल की ज़मीन पर पार्क, मिनी शोपिंग सेंटर, पार्किंग जैसे मुद्दों से अवगत कराया। साथ ही देवारा और मेहनगर में आम जनजीवन को हो रहे आवागमन की परेशानी को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री जी को इन दोनों स्थानों के लिए पुलों के आवयश्कता के बारे में अवगत कराया। पूज्य महाराज जी द्वारा तत्काल संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन पर सकारात्मक कार्यवाही के लिए निर्देशित करने के लिए समस्त आज़मगढ़ वासियों की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद।
वहीं भोजपुरी फिल्म अभिनेता एवं भाजपा नेता दिनेश लाल यादव निरहुआ ने मुख्यमंत्री से मिलकर जिले की जरूरतों की जानकारी देकर उसे पूरा करने की मांग की। सीएम को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि शहर से सटे इलाके कोल पांडेय, परानापुर, हरबंशपुर, कोल बाजबहादुर, सलेमपुर, हीरापट्टी में बारिश के दिनों में कई दिनों तक जलभराव हो जाता है। उससे निजात के लिए सीवर लाइन बिछाने, बंधों पर लगे मोटर पंपिंग सेट बदलवाने की जरूरत है। इसके अलावा मास्टर प्लान लागू करने, डुगडुवा में नाला निर्माण, पुरानी जेल की जमीन पर मल्टी स्टोरी, पार्किंग, ठेले वालों के लिए मिनी मार्केट, इनडोर स्टेडियम, देवारा क्षेत्र में पुल और पुलिस चौकी निर्माण कराना आवश्यक है।