UP news
यूपी : चंदौली नौगढ़ में आधार कार्ड में जन्मतिथि संशोधन को भटक रहे विद्यार्थी।
चंदौली। नौगढ़ विकास क्षेत्र में आधार कार्ड नहीं बनने से ग्रामीण सुविधाओं से जहां वंचित हो रहे हैं वहीं विद्यार्थी जन्म तिथि संशोधन के लिए भटक रहे है। कई बार शिकायतों के बाद डीएम के निर्देश पर भारतीय स्टेट बैंक में आधार कार्ड बनना शुरू हुआ जो महीने ही बाद बंद कर दिया गया।
वहीं लोगों के अनुसार पिछले चार माह से आधार कार्ड नहीं बन रहा है। इससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आधार कार्ड बनवाने के लिए ग्रामीण 40 किलोमीटर दूर सोनभद्र अथवा चकिया या मुगलसराय जा रहे हैं। चकिया और सोनभद्र के बैंकों में ग्रामीण पहुंच रहे हैं तो उन्हें टोकन दिया जा रहा है और 10 दिन बाद बुलाया जा रहा है। इसके बावजूद आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है।
वहीं सरकार के निर्देशानुसार अब हर जगह आधार कार्ड लगाना पड़ रहा है जिसके न होने से ग्रामीण काफी परेशान हो रहे हैं। क्षेत्र के पंकज मद्धेशिया, सतीश गौड़, कन्हैया ,बल्ली चौहान, रमेश कुमार ने बताया कि आधार कार्ड के लिए नया पंजीकरण नहीं होने से आंगनबाड़ी व प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों का एडमिशन कराने में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों की मानें तो इसके पहले सहज जन सेवा केंद्र पर आधार कार्ड बनाए जाने से राहत थी।
वहीं लेकिन जब से बैंकों और डाकखाने में यह बनना प्रारंभ हुआ है तब से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आधार कार्ड सेंटर शुरू कराने की मांग की है।