
UP news
यूपी : कानपुर में मास्टरमाइंड लाकर इंचार्ज शुभम मालवीय से रात भर हुईं पूछताछ।
कानपुर। सेंट्रल बैंक की कराचीखाना की शाखा से करोड़ों के जेवर पार करने के मामले में मास्टर माइंड लाकर इंचार्ज शुभम मालवीय को सोमवार को पुलिस ने अदालत में पेश किया। अदालत ने सुनवाई के बाद आरोपित को 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। हालांकि पुलिस को रिमांड न मिले, इसलिए पुलिस पर दबाव बनाने को लेकर हंगामा भी हुआ।
वहीं शुभम मालवीय ने रविवार को फीलखाना थाने में आत्मसमर्पण कर दिया था। रात भर उससे पूछताछ होती रही, लेकिन उसने मुंह नहीं खोला। वह लगातार यही दावा करता रहा कि उसे फंसाया जा रहा है, उसने कुछ भी नहीं किया। शुभम जब थाने आया था तो उसके साथ कई वकील थे। वही स्थित उसे अदालत में पेश करने के दौरान भी सामने आई।
वहीं तब भी उसके साथ आठ से नौ वकील चल रहे थे। वहां पर पुलिस रिमांड न ले सके, इसके लिए हंगामा भी हुआ। इसके बाद पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच शुभम मालवीय को एमएम 10 की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने सुनवाई के बाद आरोपित को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
वहीं शुभम मालवीय द्वारा पुलिस के सामने मुंह न खोलने और आरोपों से इन्कार करने पर पुलिस ने देर रात एक वीडियो जारी किया। इस वीडियो में वह 9 दिसंबर 2021 को बैंक के लाकर रूम से एक बैग लेकर जाते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस के मुताबिक उस दिन शुभम मालवीय राम करीब दस बजे तक बैंक में रुका था।
वहीं फोन सर्विलांस के मुताबिक इसके बाद वह गोविंदनगर और जूही की ओर गया। माना जा रहा है कि उसने पूूरा सोना यही पर स्थानीय ज्वैलर्स को थमा दिया। जब उसे रिमांड पर लिया जाएगा, तब इस मामले का पर्दाफाश हो सकेगा।
वहीं सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के कराची खाना के शाखा प्रबंधक राम प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही इस शाखा में कार्य कर रहे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम मुख्यालय भेज दिए गए हैं ताकि उन्हें इस शाखा से कहीं और भेजा जा सके। शाखा प्रबंधक राम प्रसाद को जेल भेजे जाने के बाद सोमवार को बैंक प्रबंधन ने उन्हें निलंबित कर दिया।
वहीं इस शाखा से लाकर प्रभारी शिवम मालवीय को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। वहीं बैंक प्रबंधन ने शाखा प्रबंधक, लाकर प्रभारी के साथ बाकी पांच कर्मचारियों के नाम भी उच्च स्तर पर भेज दिए हैं। इन सभी को यहां से स्थानांतरित करने की अनुमति मांगी गई है। इसके साथ ही दोपहर में जैसे ही अधिकारियों को जानकारी हुई कि कराची खाना में फिर एक लाकर खाली निकला है। अधिकारी तुरंत शाखा में पहुंचे और पीड़ित महिला से बात की।