Headlines
Loading...
यूपी : चित्रकूट में पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय के पौत्र ने फंदा लगाकर दी जान।

यूपी : चित्रकूट में पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय के पौत्र ने फंदा लगाकर दी जान।


चित्रकूट। उत्तर प्रदेश सरकार में लोक निर्माण राज्यमंत्री रहे चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय के बड़े भाई के पौत्र ने सोमवार रात फंदा लगाकर जान दे दी। वह इंटरमीडिएट का छात्र था और परीक्षा देकर शाम को लौटा था।  

वहीं भरतकूप थानांतर्गत रसिन गांव निवासी श्याम उपाध्याय उर्फ नन्हे पूर्व मंत्री के बड़े भाई हैं। श्याम के पुत्र विमलेश कुमार का इकलौता बेटा 18 वर्षीय राघवेंद्र सोमवार को इंटर की परीक्षा देने के बाद घर लौटा और कुछ देर बाद सूने कमरे पर रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। 

वहीं स्वजन कुछ देर बाद कमरे में पहुंचे तो उसे फंदे से उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतर्रा ले गए, जहां अस्पताल में मौजूद डॉ.देव तिवारी ने राघवेंद्र को मृत घोषित कर दिया। पिता विमलेश ने बताया कि राघवेंद्र दो बहनों के बीच में इकलौता भाई था।

वहीं घटना के बाद से स्वजन का हाल बेहाल है। पूर्व मंत्री ने बताया कि राघवेंद्र उनके बड़े भाई का पौत्र था, उसने आत्महत्या क्यों की, यह स्वजन भी नहीं बता पा रहे हैं। भरतकूप थाना प्रभारी दुर्गेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि घटना की जानकारी नहीं है, इसके बारे में पता करा रहे हैं।