Headlines
Loading...
यूपी : ज्ञानपुर में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने अभियान चलाकर किसानों का क्रेडिट कार्ड बनाने का दिया निर्देश।

यूपी : ज्ञानपुर में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने अभियान चलाकर किसानों का क्रेडिट कार्ड बनाने का दिया निर्देश।


ज्ञानपुर। किसान भागीदारी-प्राथमिकता हमारी अभियान को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने अभियान चलाकर किसानों का क्रेडिट कार्ड बनाने का निर्देश दिया है। 24 अप्रैल से एक मई तक अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के उन सभी लाभार्थियों को जिनके पास अभी तक बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड ऋण की सुविधा नहीं है। 

वहीं उनके लिए मिशन मोड में क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान की जाएगी। कहा कि पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए बैंकों द्वारा दिए गए आवेदन पत्र, खसरा, खतौनी के साथ अपने बैंक शाखा में जमा करके, कृषि ऋण का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जिनका क्रेडिट कार्ड बना है। 

वहीं दूसरी तरफ़ वह अपनी लिमिट बढ़ाने के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। पशुपालन एवं मत्स्य पालन कर रहे लोग भी कार्ड बनवा सकते हैं। इस दौरान सीडीओ भानु प्रताप सिंह, उप निदेशक कृषि अरविद कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार, एलडीएम अभिषेक कुमार थे।