Headlines
Loading...
यूपी : कन्नौज में लेनदेन के मामले में झगड़े की सूचना पर पहुंची महिला दारोगा की दौड़ा दौड़ाकर हुईं पिटाई।

यूपी : कन्नौज में लेनदेन के मामले में झगड़े की सूचना पर पहुंची महिला दारोगा की दौड़ा दौड़ाकर हुईं पिटाई।


कन्नौज। लेनदेन के एक मामले में झगड़े की सूचना के बाद जब महिला दारोगा आरोपित महिला को पकड़ने गईं तो उसने अचानक हमला बोल दिया। उसने दारोगा के हाथ में काट लिया, जिससे हाथ लहूलुहान हो गया। गुस्सायी महिला ने दारोगा के ऊपर चप्पल व ईंट-पत्थर भी चलाए। मोहल्लेवासियों की मदद से महिला दारोगा वहां से जान बचाकर भागीं। पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। 

वहीं बीते सोमवार की देर रात सरायमीरा के देविनटोला मोहल्ले में लेनदेन के मामले में दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों में झगड़ा होने लगा तो एक पक्ष से नन्हें खां ने कोतवाली में शिकायत की। इस पर सदर कोतवाली में एक्सट्रा मोबाइल में ड्यूटी पर तैनात महिला उपनिरीक्षक हेमलता मौके पर पहुंचीं। उन्होंने पीड़ित पक्ष से बात की तो दूसरे पक्ष से रानी पत्नी रामदास ने पुलिस के सामने अपशब्द कहे। 

वहीं महिला दारोगा ने रोका तो वह उत्तेजित होकर पुलिस से ही भिड़ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दारोगा ने महिला को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने दारोगा के हाथ में जोर से काट लिया, जिससे उनका हाथ लहूलुहान हो गया। इसके बाद उसने चप्पलों से दारोगा को पीटना शुरू कर दिया और ईंट-पत्थर भी चलाए। किसी तरह मोहल्लेवासहियों की मदद से दारोगा जान बचाकर भागीं। 

वहीं उन्होंने घटना की सूचना कोतवाली में दी, जिस पर प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे मौके पर पहुंचे और दारोगा को लेकर कोतवाली आए। पुलिस ने महिला दारोगा की तहरीर पर आरोपित रानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपित महिला की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। महिला दारोगा को इलाज व मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। 

वहीं जिले में पुलिस के पिटने की यह दूसरी घटना है। दाे दिन में पुलिस के पिटने की दो घटनाएं हो चुकीं हैं। इससे पहले जलालपुर पनवारा के एक गेस्ट हाउस में छेड़खानी की सूचना पर पहुंचे डायल 112 के सिपाही दीपक गुर्जर को दो युवकों ने पीट दिया था। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को जेल भेज दिया गया है।वहीं सोमवार को देविनटोला में एक महिला ने दारोगा हेमलता को पीट दिया। 

बता दें कि वहीं प्रशांत वर्मा, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वहीं दोनों मामलों की जांच सीओ सिटी शिवप्रताप सिंह को दी गई है। मुकदमा दर्ज कर आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।