Headlines
Loading...
यूपी : कानपुर में यातायात पुलिस के सीयूजी नंबर नहीं थे रीचार्ज, वहीं वाहन चालान सिस्टम पूरे दिन रहा डिस्चार्ज।

यूपी : कानपुर में यातायात पुलिस के सीयूजी नंबर नहीं थे रीचार्ज, वहीं वाहन चालान सिस्टम पूरे दिन रहा डिस्चार्ज।

                                ℝ𝕖𝕟𝕦 𝕋𝕚𝕨𝕒𝕣𝕚  ℝ𝕖𝕡𝕠𝕣𝕥𝕖𝕣 

कानपुर। यातायात पुलिसकर्मियों के सीयूजी क्लोज्ड यूजर ग्रुप नंबर रिचार्ज नहीं होने के चलते बंद हो गए। इससे जहां ई-चालान की व्यवस्था चौपट हो गई वहीं, दो दिन तक कमिश्नरेट से भी यातायात पुलिस का पूरा अमला कटा रहा। सोमवार देर शाम पैसा जमा किए जाने के बाद नंबर चालू हुए।

वहीं शहर में यातायात की कमान संभालने वाले टीआइ, टीएसआइ, हेडकांस्टेबल को सीयूजी नंबर जारी किए गए हैं। ये नंबर ई-चालान एप से भी जुड़े हुए हैं। इसकी मदद से विभिन्न जगहों पर तैनात यातायात कर्मी नियम उल्लंघन करने वाले वाहन सवारों का मौके पर ही चालान करते हैं। इसी एप के माध्यम से जुर्माना भी वसूला जाता है। 

वहीं सीयूजी नंबर बंद होने से यातायात की यह व्यवस्था भी पूरी तरह चौपट होकर रह गई। वहीं कमिश्नरेट पुलिस से भी पूरा अमला कट गया। रिचार्ज नहीं होने के चलते रविवार शाम लगभग 5:30 बजे मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी ने 90 नंबरों को बंद कर दिया। हालांकि, पुलिस कमिश्नरेट द्वारा सोमवार देर शाम पैसा जमा किए जाने के बाद ये नंबर चालू हुए।

वही रामादेवी चौराहा, टाटमिल, जरीब चौकी, कोकाकोला चौराहा, रावतपुर चौराहा, फजलगंज चौराहा, चावला मार्केट, नंदलाल चौराहा, नौबस्ता चौराहा, घंटाघर, गुरुदेव टाकीज चौराहा, लाल इमली, कंपनी बाग, परेड चौराहा, बारादेवी चौराहा, गोल चौराहा, ईदगाह, बिठूर तिराहा, सिंहपुर रोड पर सबसे ज्यादा ई-चालान यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा किए जाते हैं।

बता दें कि विजय सिंह मीना, पुलिस आयुक्त ने कहा कि मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी के बिल का पैसा 31 मार्च को ही जारी कर दिया गया था। किसी कारणवश देरी हो गई। सोमवार देर शाम सभी सीयूजी नंबर चालू हो गए हैं।