Headlines
Loading...
यूपी : कानपुर में अब सेंट्रल बैंक प्रबंधन कुर्क कराएगा लाकर इंचार्ज की लखनऊ की कोठी समेत सभी आरोपितों की संपत्तिया होंगी जफ्त।

यूपी : कानपुर में अब सेंट्रल बैंक प्रबंधन कुर्क कराएगा लाकर इंचार्ज की लखनऊ की कोठी समेत सभी आरोपितों की संपत्तिया होंगी जफ्त।

                                      𝑹𝒆𝒏𝒖 𝑻𝒊𝒘𝒂𝒓𝒊 𝑹𝒆𝒑𝒐𝒓𝒕𝒆𝒓𝒔

कानपुर। पीड़ितों के लाकर से गायब हुए जेवर के बदले मुआवजा देने के बाद अब सेंट्रल बैंक आफ इंडिया आरोपितों की संपत्ति कुर्क कराकर अपनी क्षति को पूरा करने की तैयारी कर रहा है। बैंक इसके लिए जल्द ही कोर्ट जाएगा। वहीं कराचीखाना स्थित सेंट्रल बैंक शाखा के लाकर तोड़कर 11 लाकधारकों के जेवर गायब कर दिए गए थे। बैंक ने मंगलवार को 10 और बुधवार को एक पीड़ित को 2.64 करोड़ रुपये के बैंक ड्राफ्ट दिए। 

वहीं अब बैंक कोर्ट के जरिये अपना धन वसूलने की तैयारी कर रहा है। बैंक अपने शाखा प्रबंधक राम प्रसाद, लाकर प्रभारी प्रयागराज निवासी शिवम मालवीय, लाकरों को खोलने वाले कंपनी के कर्मचारी चंद्रप्रकाश के साथ तीन अन्य आरोपितों के खिलाफ कोर्ट में प्रार्थनापत्र देने जा रहा है कि इन सभी की संपत्तियों को कुर्क कर बैंक के नुकसान को पूरा कराया जाए। 

वहीं बैंक अपने शाखा प्रबंधक और लाकर प्रभारी द्वारा लिए गए लोन को भी इसके जरिये पाने का प्रयास करेगा। बैंक के रीजनल मैनेजर दयानंद पांडेय ने बताया कि जल्द ही न्यायालय में प्रार्थनापत्र दिया जाएगा। बैंक इनकी संपत्तियों की कुर्की के जरिए अपनी भरपाई करेगा।