Headlines
Loading...
यूपी : कानपुर में स्कूल छूटते ही चरमरा जाती यातायात व्यवस्था, वहीं चढ़ते पारे के बीच नन्हें-मुन्नों संग हांफते पुलिस कर्मी।

यूपी : कानपुर में स्कूल छूटते ही चरमरा जाती यातायात व्यवस्था, वहीं चढ़ते पारे के बीच नन्हें-मुन्नों संग हांफते पुलिस कर्मी।

                                      Renu Tiwari Reporter

कानपुर। स्कूलों की छुट्टी होते ही सड़क पर यातायात व्यवस्था की घंटी बज जाती है। भीड़ और वाहनों के दबाव से स्कूलों के आसपास की सड़क और चौराहे जाम हो जाते हैं। हार्न के शोर और 42 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच रेंगते वाहनों में फंसे लोगों की सांस फूल जाती है। बच्चे बेहाल हो जाते हैं। रोजाना की इस परेशानी से मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी नहीं निपट पाते। हालांकि स्कूल प्रबंधन, अभिभावक और यातायात पुलिस संयुक्त प्रयास करें तो व्यवस्था दुरुस्त हो सकती है।

वहीं दोपहर के 12:30 बजने के कुछ देर बाद सिविल लाइंस स्थित एमजी कालेज चौराहे पर लगी लालबत्ती और यातायात कर्मी वाहनों के रेले के सामने फेल हो जाते हैं। बुधवार को भी एक समय पर ही कई स्कूलों की छुट्टी होने पर अपने वाहनों से पहुंचे अभिभावक, स्कूली बसें, वैन, ई-रिक्शा आदि के पहले निकलने की होड़ में यातायात व्यवस्था चौपट हो गई। नवीन मार्केट, परमट चौराहा ही नहीं कोर्ट तक जाम के शिकंजे में आ गया। कई घंटे बाद ही व्यवस्था फिर से पटरी पर लौट सकी।

वहीं दक्षिण के सोटे बाबा मंदिर चौराहे को न्यू जर्सी बैरियर लगाकर बंद कर दिया गया। आधा दर्जन स्कूलों के एक साथ छूटने के बाद जब वाहनों का रेला चौराहे को बंद देखकर एसीपी आफिस और संजय वन की ओर मुड़ा तो इनकी रफ्तार कम हो गई। यू-टर्न कर साइट नंबर-1 और संजय वन की ओर निकल गए। यातायात पुलिस के इस प्रयोग से चौराहे पर जाम की समस्या खत्म हो गई। टीआइ हारुन रशीद ने बताया कि प्रयोगात्मक रूप से चौराहा बंद किया गया था, इसके अच्छे परिणाम मिले।

वहीं दूसरी तरफ़ छुट्टी से पहले बच्चों का इंतजार करने वाले अभिभावकों के वाहनों को सड़क के किनारे खड़ा कराया जाए। साथ ही, उन्हें स्कूल परिसर के अंदर प्रवेश दिया जाए। स्कूल जाने के लिए जरूरी न हो तो चार पहिया वाहन के इस्तेमाल से बचें। साथ ही, सड़क पर बेतरतीब वाहन कतई न खड़ा करें। चौराहों और चोक प्वाइंट पर स्कूलों की छुट्टी के समय ज्यादा यातायात कर्मी तैनात किए जाएं। साथ ही, स्कूल प्रबंधन से संवाद बनाकर रणनीति बनाई जाए।

वहीं रावतपुर क्रासिंग, मरियमपुर चौराहा, जयपुरिया क्रासिंग, चेतना चौराहा, परेड चौराहा, गोविंद नगर चौराहा, लालबंगला चौराहा, दक्षिण का सोटे बाबा मंदिर चौराहा, गौशाला चौराहा, किदवई नगर के ब्लाक चौराहा। 
बता दें कि वहीं संकल्प शर्मा, पुलिस उपायुक्त ने बताया कि स्कूलों के पास के चोक प्वाइंट को चिह्नित किया जा रहा है। यहां यातायात कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। स्कूलों के बाहर भी ट्रैफिक कंट्रोल के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी।