UP news
पंजाब : कपूरथला में जाली वसीयत व फर्जी हस्ताक्षर करवाकर रुपये निकालने पर दो महिलाओं सहित पांच पर दर्ज़ हुआ एफआईआर।
पंजाब। कपूरथला में मृतक व्यक्ति के मकान की जाली वसीयत तैयार करने तथा फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से पैसे निकालने के मामले में थाना सिटी कपूरथला की पुलिस ने दो महिलाओं सहित पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल मामले में नामजद किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
वहीं गुरबख्श कौर सेखों पत्नी स्व. सुमित्र सिंह सेखों निवासी ब्राह्मटन कनाडा, ने अपने देवर अवतार सिंह को पावर आफ अटार्नी बनाते हुए ई-मेल से एसएसपी कपूरथला को देकर अपनी शिकायत में बताया था कि उसे व उसके बेटे मलकीयत सिंह सेखों को पता चला था कि उसका पती स्व. सुमित्र सिंह सेखों के नाम पर ममता रानी पत्नी सुरेश निवासी न्यू गुरु नानक नगर, बिल्ला रोड, कपूरथला, चांदनी पुत्र सुरेश, करन पुत्र सुरेश सभी निवासी न्यू गुरु नानक नगर, बिल्ला रोड, कपूरथला, ज्योति पत्नी जतिंद्र निवासी चूहड़वाल कपूरथला तथा जतिन्द्र कुमार पुत्र आतरा राम निवासी चूहड़वाल कपूरथला ने मिलकर जाली वसीयत तैयार करवा ली है तथा जाली हस्ताक्षर कर बैंक से नकदी भी निकलवा ली है।
वहीं शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके पति सुमित्र सिंह पिछले 10 वर्षो से न्यू गुरु नानक नगर बिल्ला रोड, सीनपुरा कपूरथला में बनी कोठी में रह रहा था। जिसकी देखभाल के लिए उसने केयर टेकर अनवरी निवासी जल्लोवाल को रखा हुआ था, जिसकी मौत के बाद उसने केयरटेकर के तौर पर ममता रानी पत्नी राजेश निवासी सीनपुरा कपूरथला को रख लिया था।
वहीं मृतक सुमित्र सिंह के भाई अवतार सिंह ने अपने बयानों में बताया कि वह जब भी अपने भाई सुमित्र सिंह को मिलने जाता था तो वह अपने भाई को शराब न पीने की सलाह देता था तथा उसके भाई ने उसे बताया कि ममता रानी उसको धक्के से शराब पिला देती है तथा उसके बच्चों की शादी के लिए अपनी जमीन नाम करवाने का दबाव डालती है।
वहीं जब उसका भाई इससे सहमत नहीं हुआ तो सभी आरोपियों ने मिल कर उसके भाई सुमित्र सिंह के बैंक अकाउंट में से पैसे निकलवाने शुरू कर दिए थे तथा सुमित्र सिंह के मकान की सभी आरोपियों ने 6 दिसम्बर 2018 को मिल कर जाली वसीयत तैयार करवा ली। एसएसपी के आदेशों पर पुलिस ने जांच के दौरान पांचों आरोपियों ममता रानी, चांदनी, करन, ज्योति तथा जतिन्द्र कुमार के खिलाफ लगे सभी आरोप सही पाए। जिसके आधार पर पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।